Advertisement
विश्वविद्यालय परीक्षाओं में एकरूपता हो
मैं प्रभात खबर के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास व यहां की विश्वविद्यालय समितियों से एक विद्यार्थी होने के नाते आग्रह करता हूं कि कृपा करके परीक्षा प्रणाली में सुधार लायें.एक राज्य, नौ विश्वविद्यालय और सबके अपने-अपने नियम-कानून. कानून-व्यवस्था सुचारु रूप से चलाने हेतु विभिन्न नियम-कानून एक हद तक सही हैं, परंतु परीक्षाओं […]
मैं प्रभात खबर के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास व यहां की विश्वविद्यालय समितियों से एक विद्यार्थी होने के नाते आग्रह करता हूं कि कृपा करके परीक्षा प्रणाली में सुधार लायें.एक राज्य, नौ विश्वविद्यालय और सबके अपने-अपने नियम-कानून. कानून-व्यवस्था सुचारु रूप से चलाने हेतु विभिन्न नियम-कानून एक हद तक सही हैं, परंतु परीक्षाओं के संपन्न होने में जो अंतर रखा जाता है, समझ से परे है. विश्वविद्यालयों द्वारा स्नातक की परीक्षा का एक दौर कुछ दिनों पहले शुरू हुआ है.
जहां रांची विश्वविद्यालय के तृतीय वर्ष की परीक्षा समाप्त होने को है, तो अन्य विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं अभी शुरू ही हुई हैं. यह दौर हर वर्ग (प्रथम व द्वितीय वर्ष) में देखने को मिलेगा. इसका सीधा असर रिजल्ट व नामांकन पर देखने को मिलता है. अत: निवेदन है कि इसमें एकरूपता लायी जाये.
हरिश्चंद्र महतो, बेलपोस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement