आठ महीनों में चीन 150 बार से अधिक घुसपैठ कर चुका है. एक बार फिर 13 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश के चागलागाम इलाके में सीमा के 20 किमी तक अंदर घुसपैठ की, चीन सोची-समझी रणनीति के तहत करता है, ये गलती नहीं उसकी आदत में शुमार हो चुका है.
यहां के नेताओं की कथनी व करनी में बहुत अंतर है. भारत के रक्षामंत्री दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की बात करते हैं, सहयोग की ये बातें एक ऐसे देश के साथ की जा रही हैं जो हमारे 90 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा किये बैठा है. वाह रे यहां के नेता, चीन भारत का अपमान कर रहा है और भारत उसके नेता के लिए लाल कालीन बिछा रहा है.
चीन कभी लद्दाख, तो कभी अरुणाचल प्रदेश में घुसपैठ करता है और वह बड़े भोलेपन के साथ दावा करता है कि चीनी सेना अपने भू-भाग में मार्च कर रही है. रितेश कुमार दुबे, कतरास