Advertisement
मुद्रा बैंक खोलना सराहनीय कदम
बीते सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में मुद्रा बैंक की शुरुआत की. यह सरकार का सराहनीय कदम है. इससे छोटे उद्यमियों को लाभ मिलेगा और उनकी उत्पादकता में वृद्धि होगी. साथ ही रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी. यह बैंक छोटे कारोबारियों को 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का कर्ज देगा. […]
बीते सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में मुद्रा बैंक की शुरुआत की. यह सरकार का सराहनीय कदम है. इससे छोटे उद्यमियों को लाभ मिलेगा और उनकी उत्पादकता में वृद्धि होगी. साथ ही रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी.
यह बैंक छोटे कारोबारियों को 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का कर्ज देगा. इस बैंक के द्वारा छोटे कारोबारियों को सस्ती दरों पर कर्ज उपलब्ध कराना सबसे अहम बात है. इससे भी बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम कर रहे हैं. आनेवाले दिनों में मुद्रा बैंक की तर्ज पर कई अन्य बैंकिंग व्यवस्था शुरू हो सकती है.
बैंक वाले खुद मुद्रा बैंक के पास आयेंगे. पहले किसानों को 50 प्रतिशत खेती नष्ट होने पर मुआवजा दिया जाता था, लेकिन अब 33 फीसदी नुकसान होने पर ही मुआवजा का प्रावधान है. इससे लोगों को लाभ मिल सकता है.
पूनम गुप्ता, मधुपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement