25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर वर्ग के जुड़ने पर ही निकलेगा हल

टेलीविजन पर दिखाया जानेवाला ‘सत्यमेव जयते’ एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है. यह शो सामाजिक मसलों को उठा कर आम जनता को जोड़ने का प्रयास कर रहा है. यह सराहनीय कदम है. देश में कई ज्वलंत मसलों पर चर्चाएं तो होती हैं, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं होती. जब तक देश का […]

टेलीविजन पर दिखाया जानेवाला ‘सत्यमेव जयते’ एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है. यह शो सामाजिक मसलों को उठा कर आम जनता को जोड़ने का प्रयास कर रहा है. यह सराहनीय कदम है. देश में कई ज्वलंत मसलों पर चर्चाएं तो होती हैं, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं होती.

जब तक देश का आम नागरिक किसी समस्या के प्रति गंभीर नहीं होगा, तब तक उसका समाधान होना आसान नहीं है. हाल ही में, अखबारों में पढ़ा कि भाजपा के ही एक वरिष्ठ नेता के दौरे के बाद फैली गंदगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को धता बता रही थी. मूल बात यही है कि जनप्रतिनिधियों के सजग होने के बाद ही देश के आम नागरिक जागते हैं. यही देश के लोगों की सबसे बड़ी कमी है. लोग यह क्यों नहीं सोचते कि जब वे जागेंगे, तभी जनप्रतिनिधि भी जागेंगे.

मनीष घायल वर्मा, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें