7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुत कुछ कहता है काला तिल

मुकुल श्रीवास्तव टिप्पणीकार sri.mukul@gmail.com आपके शरीर पर कहीं कोई तिल है क्या? अरे तिल बोले तो वह काला चिह्न, जो आपकी खूबसूरती को बढ़ा देता है. यानी हर काली चीज खराब नहीं होती. वैसे आपके चेहरे पर कहीं या फिर होंठ पर कहीं ऐसी जगह वह प्यारा-सा काला तिल है, तो आप बड़ा गर्व महसूस […]

मुकुल श्रीवास्तव
टिप्पणीकार
sri.mukul@gmail.com
आपके शरीर पर कहीं कोई तिल है क्या? अरे तिल बोले तो वह काला चिह्न, जो आपकी खूबसूरती को बढ़ा देता है. यानी हर काली चीज खराब नहीं होती. वैसे आपके चेहरे पर कहीं या फिर होंठ पर कहीं ऐसी जगह वह प्यारा-सा काला तिल है, तो आप बड़ा गर्व महसूस करते होंगे और उस ऊपर वाले को शुक्रिया कहना नहीं भूलते होंगे कि आपकी खूबसूरती को बदनजर से बचाने के लिए उसने कुदरती इंतजाम कर दिया है.
ईश्वर ने आपको प्यारा सा एक जीवन दिया है, लेकिन आपके देश ने भी आपको बहुत-सी चीजें दी हैं. तो क्या कभी देश को शुक्रिया कहने का मन नहीं करता?
यदि करता है, तो आप वोट जरूर दें, किसी नेता के लिए नहीं, बल्कि अपने देश के लिए. वैसे आप सबने कभी-न-कभी वोट जरूर दिया होगा और अगर न दिया हो, तो इस बार वोट देने जरूर जाइयेगा. मेरा यह निवेदन देश के लिए है. वोट देते वक्त उंगली पर एक निशान लगाया जाता है, जो इस बात की तस्दीक करता है कि हमने अपना वोट दे दिया है. जब आप वोट देते हैं, तब उसका रंग नीला होता है और फिर जैसे-जैसे दिन बीतते जाते हैं, वह निशान काला हो जाता है.
हम अपना घर साफ रखते हैं, झाड़ू-पोंछा करते हैं, इसलिए ही न कि गंदगी दूर की जाये. हालांकि, कोई भी चीज हमेशा के लिए साफ नहीं रह सकती. गंदगी तो हमारे जीवन का हिस्सा है, पर उसे साफ किया जा सकता है. इससे यह साबित हुआ कि अगर सफाई नहीं होगी, तो गंदगी अपना खेल कर जायेगी.
आप सोच रहे होंगे कि मैं क्यों ‘तिल का वोट’ बना रहा हूं. तो कन्फ्यूज मत होइए, वोट देते वक्त आपकी उंगली पर लगनेवाला छोटा-सा काला निशान बहुत कुछ कहता है, पर हम समझ नहीं पाते. ठीक उसी तरह, जिस तरह आपके चेहरे का तिल बहुत कुछ कहता है. पहली बात सफाई की है.
यानी अगर आपको लगता है कि देश की राजनीति गंदी हो रही है और कुछ गलत लोग चुनाव जीतकर आ रहे हैं, तो इस राजनीति में आपको उतरना ही पड़ेगा. इसका सिर्फ यह मतलब नहीं कि आप सब कुछ छोड़कर राजनीति में कूद पड़ें. आप अपने करियर पर ध्यान दें, पर देश की गंदगी को लगातार साफ करते रहने के लिए जब भी वोट देने का मौका मिले, अपने वोट का सार्थ इस्तेमाल जरूर करें.
अगर आप वोट नहीं देंगे, तो यह गंदगी जमा होती रहेगी. जब हम पासपोर्ट से लेकर सिनेमा के टिकट तक हर जगह लाइन में लग सकते हैं, तो वोट देने के लिए क्यों नहीं?
जब हम सब वोट देंगे, तो हमारी उंगली पर लगा वह ब्लैक मार्क हमें इस बात का एहसास करायेगा कि देश को बेहतर बनाने और देश की सफाई करने में हमने अपना कीमती योगदान दिया है.
अब आप समझ रहे होंगे कि मैंने अपनी बात तिल से क्यों शुरू की थी. जी, वह तिल आपको स्मार्ट बना देता है. इस बार के चुनाव में वोटिंग इंक के इस काले चिह्न को फैशन स्टेटमेंट बनाइये. खुद भी वोट दीजिए और दूसरों को भी देने के लिए कहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें