Advertisement
परिणाम जल्द हो जारी
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुए करीब दो-तीन साल पूर्व शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ की गयी. इसमें पहले तो विज्ञापन प्रकाशन में ही स्थानीयता नीति को लेकर नौटंकी हुई. कई बार मामला हाइकोर्ट में गया. हाइकोर्ट के आदेश के बाद नियुक्ति प्रक्रिया पुनः प्रारंभ हुई. इसके बाद अक्तूबर-नवंबर में परीक्षा ली […]
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुए करीब दो-तीन साल पूर्व शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ की गयी. इसमें पहले तो विज्ञापन प्रकाशन में ही स्थानीयता नीति को लेकर नौटंकी हुई. कई बार मामला हाइकोर्ट में गया.
हाइकोर्ट के आदेश के बाद नियुक्ति प्रक्रिया पुनः प्रारंभ हुई. इसके बाद अक्तूबर-नवंबर में परीक्षा ली गयी. आज करीब आठ माह बीत चुके हैं, लेकिन अब तक रिजल्ट घोषित नहीं किया गया. सरकार के स्तर पर इसे बार-बार टाला जा रहा है. शिक्षक नियुक्ति परीक्षा परिणाम के प्रकाशन में हो रही देरी से जहां उम्मीदवारों में रोष है, वहीं बच्चों की शिक्षा पर इसका असर पड़ रहा है.
हाल में मैट्रिक व इंटर के जारी हुए रिजल्ट इसका प्रमाण हैं. अतः सरकार से अनुरोध है कि शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के परिणाम जारी करने में अब और विलंब न करे और इसे जल्द जारी किया जाये.
प्रभात प्रसाद, विष्णुगढ़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement