रांचीः रामगढ़ के बीच फोर-लेन सड़क बनने के बाद इस मार्ग पर गाड़ियों की रफ्तार तेज हुई है. इस मार्ग पर काफी गाड़ियों, खास कर निर्माण सामग्री ढोनेवाले ट्रैक्टरों को गलत दिशा में चलते देखा जा सकता है.
मार्ग विभाजक बने होने की वजह से थोड़ा लंबा चल कर जाने से बचने के लिए ऐसे वाहनों के चालक खुद तो जोखिम उठाते ही हैं, तेज रफ्तार में चल रही अन्य गाड़ियों के यात्रियों के लिए भी दुर्घटना की आशंका सदैव बनी रहती है. फिर भी संबंधित विभाग इसकी रोकथाम के प्रति उदासीन दिखते हैं. किसी तरह की कोई रोक-टोक नहीं होने या जुर्माना नहीं लगाये जाने की वजह से गलत दिशा में चलनेवाली गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके पहले कि कोई बड़ा हादसा हो, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और इस मार्ग पर कार्यरत पुलिस पैट्रोलिंग पार्टी को इस दिशा में तत्काल कदम उठाने चाहिए.
बसंत हेतमसरिया, रामगढ़ कैंट