गरीब जनता की सेवा करनेवाले प्रिय नेतागण! लोकसभा के चुनाव में विधायकगण भी चुनाव लड़ रहे हैं. देश के दुर्भाग्य से आप लोग अगर चुनाव जीत जाते हैं तो आपलोगों के द्वारा रिक्त किये गये स्थानों के लिए दोबारा चुनाव होगा. पहले ही आपकी विधायकी पर गरीब जनता के करोड़ों रु पये खर्च हो चुके हैं. सब बेकार हो जायेगा. आप वैसे देश के नेता हैं जहां की 37%आबादी गरीबी रेखा के नीचे है.
राजनीतिज्ञों और खासकर उनके पार्टी प्रमुखों को क्या हो गया है? क्या उनके यहां योग्य नेताओं का इतना अकाल है, जो विधायक को ही सांसद बनाने चले हैं? या फिर यह कि विधायक बन जाने के बाद वह चुनाव लड़ने के सभी साधनों, यथा धनबल, बाहुबल से लैस हो जाता है. माना कि इस प्रक्रिया में आपके करोड़ों खर्च हो जाते हैं, लेकिन जनता के पैसे को हुए नुकसान की भरपाई आप करेंगे क्या?
पारसनाथ सिन्हा, रांची