झारखंड सरकार ने कई सरकारी कार्यालयों में कंप्यूटर ऑपरेटर, पंचायत सचिव और लिपिकों की भर्ती के लिए रिक्तियां जारी की है. नियुक्ति की सारी जिम्मेदारी कर्मचारी चयन आयोग को दी गयी है.
आवेदन करने की अन्तिम तिथि 16 जून है. मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि वे जेएसएससी को आवेदन की तिथि बढ़ाने का आदेश दें, क्योंकि अभी झारखंड बोर्ड की कला संकाय का (इंटरमीडिएट) रिजल्ट आना बाकी है. इससे ग्रामीण इलाकों के कई छात्रों को परीक्ष में शामिल होने का अवसर मिलेगा. कई छात्र गरीब हैं और घोर नक्सली इलाकों से आते हैं. कई छात्र गरीबी और तमाम मुस्किल हालातों में इंटर तक की पढाई अवश्य करते हैं. सरकार का दायित्व बनता है कि इन छात्रों को रोजगार पाने का अवसर प्रदान करे.
राजन राज, रांची