27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनेर : मखदुम तालाब को साफ करने पटना, विक्रम व शिवहर से आये लोग

मनेर : प्रभात खबर के द्वारा गत नौ दिनों से 409 साल पुराने मखदुम तालाब की साफ-सफाई व जीर्णोद्धार को लेकर चलायी जा रही मुहिम अब जन-जन की आवाज बन गयी है. अब हर रोज लोग मखदुम तालाब की साफ- सफाई के लिए आ रहे हैं. शुक्रवार को मखदुम तालाब के घाट पर साफ-सफाई अभियान […]

मनेर : प्रभात खबर के द्वारा गत नौ दिनों से 409 साल पुराने मखदुम तालाब की साफ-सफाई व जीर्णोद्धार को लेकर चलायी जा रही मुहिम अब जन-जन की आवाज बन गयी है. अब हर रोज लोग मखदुम तालाब की साफ- सफाई के लिए आ रहे हैं.
शुक्रवार को मखदुम तालाब के घाट पर साफ-सफाई अभियान अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज , मनेर शरीफ के सदस्यों ने चलाया.
इसके अलावा देश बचाओ अभियान के सदस्यों ने भी सफाई अभियान चलाया. इसमें बिक्रम, बिहटा, दानापुर, पालीगंज, पटना, शिवहर व दुल्हिनबाजार से आये लोग शामिल थे.
देश बचाव अभियान की राष्ट्रीय संयोजक रूमा घोष व मनेर अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य समाज के जिला उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद के नेतृत्व में साफ- सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों ने कुदाल व झाड़ू लेकर मखदुम तालाब के घाटों जमा कचरे व गंदगी की सफाई की.
मौके पर वैश्य समाज के संजय गुप्ता, भामा साव, दीपक गुप्ता, सुदर्शन कुमार व देश बचाओ अभियान के सदस्य मो इकबाल, नवीन कुमार, सच्चितानंद सुधांश, मो शेफ, मो साकिब, मो हुसैन, दुल्हिनबाजार के अदित्य कुमार, बिक्रम के अजय कुमार, बिहटा के बैजू कुमार आदि शामिल थे.
मनेर : प्रभात खबर के द्वारा गत नौ दिनों से 409 साल पुराने मखदुम तालाब की साफ-सफाई व जीर्णोद्धार को लेकर चलायी जा रही मुहिम अब जन-जन की आवाज बन गयी है. अब हर रोज लोग मखदुम तालाब की साफ- सफाई के लिए आ रहे हैं.
शुक्रवार को मखदुम तालाब के घाट पर साफ-सफाई अभियान अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज , मनेर शरीफ के सदस्यों ने चलाया. इसके अलावा देश बचाओ अभियान के सदस्यों ने भी सफाई अभियान चलाया. इसमें बिक्रम, बिहटा, दानापुर, पालीगंज, पटना, शिवहर व दुल्हिनबाजार से आये लोग शामिल थे.
देश बचाव अभियान की राष्ट्रीय संयोजक रूमा घोष व मनेर अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य समाज के जिला उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद के नेतृत्व में साफ- सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों ने कुदाल व झाड़ू लेकर मखदुम तालाब के घाटों जमा कचरे व गंदगी की सफाई की.
मौके पर वैश्य समाज के संजय गुप्ता, भामा साव, दीपक गुप्ता, सुदर्शन कुमार व देश बचाओ अभियान के सदस्य मो इकबाल, नवीन कुमार, सच्चितानंद सुधांश, मो शेफ, मो साकिब, मो हुसैन, दुल्हिनबाजार के अदित्य कुमार, बिक्रम के अजय कुमार, बिहटा के बैजू कुमार आदि शामिल थे.
मखदुम तालाब हम मनेरवासियों को विरासत में मिली है. इस धरोहर को संभालकर रखने की जरूरत है. इसकी साफ- सफाई भी हमारा कर्तव्य बनता है. पुरातत्व संरक्षण विभाग व सरकार इस पर ध्यान दें.
द्वारिका प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य समाज
मखदुम तालाब मनेरशरीफ व हम बिहारवासियों को सौगात के रूप में मिला है. सबसे पहले हमारा कर्तव्य बनता है कि खुद आगे आकर साफ- सफाई करें. अगर तालाब व दरगाह साफ- सुथरी रहेगी तो पर्यटक यहां दोबारा आयेंगे.
मोहम्मद हुसैन,समाजसेवी, शिवहर
मखदुम तालाब धरोहर के साथ साथ हमारा गौरव भी है. इसकी साफ- सफाई व बचाव में मनेर के हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए. बगैर संकोच किये मखदुम तालाब की साफई में अपना श्रमदान करें. पुरातत्व विभाग इसका जीर्णोद्धार करे.
संजय कुमार गुप्ता , व्यवसायी
वैश्य समाज व देश बचाओ अभियान के सदस्यों ने चलाया सफाई अभियान
मखदुम तालाब के बारे में प्रभात खबर में छप रही खबरों के माध्यम से जानकारी हुई. इसके बाद मैं और मेरी संस्था के सदस्य इस धरोहर को बचाने तथा स्वच्छ रखने के लिए आज मनेर शरीफ विभिन्न जगहों से आये हैं. प्रभात खबर की मुहिम काफी सराहनीय है. पुरातत्व विभाग इसे अनदेखी ना करे.
समय-समय पर मखदुम तालाब की सफाई कराये. सरकार और िवभाग को इसकी जीर्णोद्धार के िलए कदम उठाना होगा, तभी यह धरोहर बचा रहेगा.
रूमा घोष, राष्ट्रीय संयोजक, देश बचाओ अभियान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें