35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मेदिनीनगर : पुलिस सहित स्कूलों के 14 प्लाटून परेड में भाग लिया, आइआरबी प्लाटून को प्रथम

मेदिनीनगर : गणतंत्र दिवस के अवसर पुलिस स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में पुलिस सहित स्कूलों के 14 प्लाटून ने परेड में भाग लिया. परेड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्लाटून को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि पलामू प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार झा, उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, एसपी इंद्रजीत माहथा ने संयुक्त […]

मेदिनीनगर : गणतंत्र दिवस के अवसर पुलिस स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में पुलिस सहित स्कूलों के 14 प्लाटून ने परेड में भाग लिया. परेड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्लाटून को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि पलामू प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार झा, उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, एसपी इंद्रजीत माहथा ने संयुक्त रूप से पुरस्कार दिया. परेड में आइआरबी प्लाटून को प्रथम, संत जेवियर पब्लिक स्कूल को द्वितीय व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को तृतीय पुरस्कार दिया गया.

परेड में प्लाटून जिला सशत्र बल का नेतृत्व कमांडर मसीह नाग तथा महिला पुलिस बल का नन्दकिशोर सिंह,गंगा प्रसाद यादव ने किया. इसी तरह प्लाटून आइआरबी के सूरत कुमार प्रधान,झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के सुभान राम रवि, एनसीसी गिरिवर +2 विद्यालय के शिवम तिवारी, ब्राह्मण हाई स्कूल के सचिन कुमार साहा, बीसीसी मिशन बालिका हाई स्कूल की सृष्टि कुमारी, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चैनपुर की पूनम कुमारी आर्या,केजी स्कूल की वर्षा कुमारी,संत जेवियर पब्लिक स्कूल के मो हुसैन, सेक्रेड हर्ट स्कूल के केशव राज, रोटरी स्कूल के कार्तिक पांडेय एवं हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के कमांडर मनीष सिंह ने नेतृत्व किया. सार्जेंट मेजर अभिमन्यु कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक मंगल सिंह सोय के नेतृत्व में परेड संपन्न हुआ.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोट्स एकेडमी को प्रथम पुरस्कार
गणतंत्र दिवस पर पुलिस स्टेडियम में जिला प्रशासन ने शनिवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पलामू के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने किया. उपायुक्त डॉ अग्रहरि ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए आम नागरिकों को शुभकामना दी. दिव्यांग आवासीय विद्यालय के बच्चों ने कह रहे हैं अदब से ये अहले चमन गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया. चयनित प्रतिभागी विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया.
खराब मौसम के बावजूद काफी संख्या में लोगों ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया. कार्यक्रम का संचालन शालिनी श्रीवास्तव व अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया. जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं ने गुजराती, संस्कृति पर आधारित गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं केजी स्कूल की छात्राओं ने झारखंड के आदिवासी संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया. टेंडर हर्ट स्कूल के नन्हे मुन्हें बच्चों ने देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया.
लोटस एकेडमी, संत मरियम आवासीय विद्यालय एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों को देशभक्ति एवं संस्कृति पर आधारित गीत की धुन पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. इसी तरह सेक्रेड हर्ट,बीसीसी मिशन स्कूल, बाल शिक्षा निकेतन, अॉक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, एमवीडी पब्लिक स्कूल, पटेल रमण हाई स्कूल, न्यू मॉडल पब्लिक स्कूल, एलबीएस पब्लिक स्कूल, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल, रेडरोज पब्लिक स्कूल, एसएलए पब्लिक स्कूल, स्पायर इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सदर एवं चैनपुर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. प्रतिभागी स्कूल के बच्चों के प्रदर्शन के आधार पर लोटस एकेडमी को प्रथम,संत मरियम आवासीय विद्यालय को द्वितीय व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को तृतीय पुरस्कार देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया गया.
वहीं बच्चों के पोशाक व नृत्य प्रस्तुति की शैली को देखते हुए सेक्रेड स्कूल को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कार की व्यवस्था मासूम आर्ट ग्रुप ने किया था, मौके पर डीडीसी विंदु माधव प्रसाद सिंह, एसडीओ एन के गुप्ता, एसी प्रदीप कुमार, नेप निदेशक हैदर अली, डीटीओ शैलेश सिंह, डीएसइ मसुदी टुडू,सीओ शिव शंकर पांडेय ,कार्यक्रम संयोजक सैकत चटोपाध्याय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. निर्णायक मंडल में पंडित राजाराम मिश्रा, राजेश्वर पांडेय, अशफाक अहमद, मुनमुन चक्रवर्ती, राणा अरुण सिंह, आशुतोष पांडेय शामिल थे.
आकर्षक झांकी में जिला पुलिस बल प्रथम
पुलिस स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के पलामू की प्रगति, सांस्कृतिक विरासत व देश भक्ति पर आधारित आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया. इसे देख कर लोगों ने काफी सराहा. समारोह में पलामू पुलिस की झांकी को प्रथम पुरस्कार दिया गया. पलामू पुलिस ने जिले में शांति व सुरक्षा का वातावरण कायम करने तथा आम आदमी के साथ सहयोगात्मक रवैया से जुड़ी झांकी प्रस्तुत की थी.
इसी तरह समग्र शिक्षा अभियान द्वारा प्रस्तुत की गयी शिक्षा के विकास पर आधारित झांकी को द्वितीय व संत मरियम आवासीय विद्यालय को आपसी एकता, प्रेम, भाईचारा पर आधारित झांकी को तृतीय पुरस्कार दिया गया.
समारोह में न्यू मॉडल पब्लिक स्कूल ने सर्जिकल स्ट्राइक, झारखंड माटी कला बोर्ड ने पर्यावरण की शुद्धता व अच्छे स्वास्थ्य के लिए मिट्टी के बर्तन के उपयोग के महत्व की झांकी पेश किया था. डीआरडीए ने मनरेगा योजना से हो रहे पलामू के विकास, हिंडाल्को के कठौतिया कोल माइंस ने अपने सामाजिक दायित्व व अौद्योगिक विकास से जुड़े कार्य, आत्मा कार्यालय ने कृषि कार्य के वैज्ञानिक दृष्टिकोण, उत्पाद वमद्य निषेध विभाग ने शराब की अवैध बिक्री, स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान भारत व योगासन तथा एसबीआइ ने बेहतर बैंकिंग कार्य पर आधारित झांकी प्रस्तुत किया था. माटीकला बोर्ड की झांकी बोर्ड के सदस्य अविनाश देव के देखरेख में निकाला गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें