30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

देवघर से तारापीठ तक सीधी ट्रेन शुरू

देवघर : देवघर से तारापीठ के लिए सीधी रेल सेवा शुरू हो गयी है. जसीडीह स्टेशन पर शनिवार की शाम 4:30 बजे गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे, विधायक नारायण दास व आसनसोल डिवीजन के डीआरएम पीके मिश्रा ने अप 53082 जसीडीह-रामपुरहाट पैसेंजर को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. समारोह में सांसद ने देवघर-अगरतल्ला एक्सप्रेस ट्रेन […]

देवघर : देवघर से तारापीठ के लिए सीधी रेल सेवा शुरू हो गयी है. जसीडीह स्टेशन पर शनिवार की शाम 4:30 बजे गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे, विधायक नारायण दास व आसनसोल डिवीजन के डीआरएम पीके मिश्रा ने अप 53082 जसीडीह-रामपुरहाट पैसेंजर को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. समारोह में सांसद ने देवघर-अगरतल्ला एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ जल्द करने की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि जसीडीह-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन के चालू होने से दो धार्मिक स्थल जुड़ गये हैं. यात्री अब बाबाधाम से पूजा-अर्चना कर इस ट्रेन से सीधे रामपुरहाट होते हुए तारापीठ जा सकते हैं. इस ट्रेन के परिचालन से संताल परगना के जिलों सहित बिहार के अंग प्रदेश के जिलों के लोगों को सीधा लाभ होगा. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले में जसीडीह स्टेशन पर यात्रियों व श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेगी, इसके लिए रेल प्रशासन प्रयासरत
है. जसीडीह स्टेशन से यात्रियों की सुविधा को लेकर केंद्र सरकार के
नजर में है. साथ ही कहा कि पांच अन्य रेल मार्ग का सर्वे का काम शुरू हो गया है. जसीडीह स्टेशन पर सौंदर्यीकरण को लेकर 68 करोड़ की लागत से दूसरा इंट्री, एफओबी, सर्कुलेटिंग एरिया समेत अन्य कार्य एक सप्ताह के अंदर चालू किया जायेगा. साथ ही दुमका से हावड़ा भाया जसीडीह पूजा स्पेशल के नाम से ट्रेन, विश्वनाथ-वैद्यनाथधाम, वैद्यनाथधाम-वाराणसी व वैद्यनाथधाम-पुरी ट्रेन को देवघर स्टेशन से चालू करने के प्रयास में हैं.
विधायक ने कहा
विधायक नारायण दास ने कहा कि जसीडीह-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन चालू होने से भक्त बाबाधाम से पूजा कर सीधे तारापीठ जा सकेंगे. संताल परगना के विकास के लिए सांसद हमेशा से तत्पर है. जसीडीह- कोडरमा रेल मार्ग का भी काम जल्द चालू होगा, इसके लिए सर्वे का काम चालू हो गया है.
डीआरएम ने कहा
आसनसोल के डीआरएम पीके मिश्रा ने कहा कि श्रावणी मेला में यात्रियों श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेगी. जसीडीह स्टेशन पर छोटे-छोटे वेटिंग हॉल को बड़ा किया जा रहा है. साथ ही मल्टी फंक्शनल कॉम्प्लेक्स में भी चार एसी कमरा चालू किया जायेगा. फुट ओवरब्रिज का काम चालू किया जायेगा. कार्यक्रम में आसनसोल डिवीजन के सीनियर डीसीएम एके उपाध्याय, डीओएम एके मिश्रा, एसडीइएम एमके मिणा, सीनियर डीएसटीइ एके घोष, एसीएम राहुल रंजन, जसीडीह स्टेशन के प्रबंधक एसके मंडल, टीआइ यूके चौधरी, संजय कुमार, गौतम प्रसाद, आरपीएफ इंस्पेक्टर अमिताभ रंजन, भाजपा नेता देवता पांडे, राजन सिंह, हरी किशोर सिंह, विजया सिंह, मुकेश दूबे, अमित दूबे समेत भाजपा के अन्य नेता उपस्थित थे.
कहां-कहां रुकेगी ट्रेन
रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन (संख्या 53081/53082) वाया दुमका प्रतिदिन दोपहर 12:25 ट्रेन नंबर 53081 रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन, रामपुरहाट स्टेशन से दिन के 12.25 बजे खुलेगी. जो अदलपहाड़ी, पिनीगोरिया, हरीपसिंह, शिकारीपाड़ा, बरमसीया, कुरवा, दुमका, न्यू मदनपुर, जामा, बासुकिनाथ, चंदनपहाड़ी, धनपतडीह एफ, धनपतडीह एच, घोरमारा, सिरसा एच, मोहनपुर एफ, देवघर, 4:30 जसीडीह पहुंचेगी. वापस यह ट्रेन नंबर 53082 जसीडीह-रामपुरहाट पैसेंजर जसीडीह स्टेशन से प्रतिदिन शाम 4.30 बजे खुलेगी. शाम 6.20 बजे दुमका व रात 8.10 बजे रामपुरहाट पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें