26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों ने कहा, आज सब दुख सहना पड़ा

भागलपुर : गरीब रथ के यात्रियों के लिए गुरुवार भारी पड़ा. ट्रेन के लगातार लेट होने के कारण घंटों लोगों को प्लेटफॉर्म पर बिताना पड़ा. जिनके घर आसपास थे, वो तो घर लौट गये पर दूर से आये लोग परेशान रहे. जानकारी के अनुसार गुरुवार को 1.30 बजे दिन में गरीब रथ को रवाना होना […]

भागलपुर : गरीब रथ के यात्रियों के लिए गुरुवार भारी पड़ा. ट्रेन के लगातार लेट होने के कारण घंटों लोगों को प्लेटफॉर्म पर बिताना पड़ा. जिनके घर आसपास थे, वो तो घर लौट गये पर दूर से आये लोग परेशान रहे. जानकारी के अनुसार गुरुवार को 1.30 बजे दिन में गरीब रथ को रवाना होना था. लोग पहुंच गये थे, अचानक लेट होने की घोषणा हुई और लोग फंसे रहे. फिर तो ट्रेन लगातार लेट होती गयी.
दूर इलाके से आये बुजुर्ग दंपती अशोक शर्मा ट्रेन निर्धारित समय दोपहर 1.30 बजे से पहले स्टेशन पहुंच गये थे. तो उन्हें जानकारी मिली कि यह ट्रेन 10 घंटे विलंब से यानी, रात 11.30 बजे आनंद विहार के लिए रवाना होगी. वे इस बात को लेकर संशय में थे कि होटल लें या स्टेशन पर ही 10 घंटे रुके रहें.
उम्र को देखते हुए पहले तो वो घंटों स्टेशन पर ही पड़े रहे, बाद में स्टेशन के वेटिंग हॉल में रुके. सफर के दौरान खाने-पीने की जो चीजें वो घर से लेकर चले थे वह स्टेशन पर ही खत्म हो गया. उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी. यह केवल उनका दर्द नहीं, बल्कि ऐसे सैकड़ों रेल यात्री थे, जिन्होंने प्लेटफॉर्म पर दिन और रात बिताया.
एक रैक होने के चलते ट्रेन घंटों विलंब से चलती है : दरअसल, एक रैक होने के कारण गरीब रथ घंटों विलंब से चलती है. गुरुवार को भी यह ट्रेन निर्धारित समय से आनंद विहार के लिए रवाना नहीं हो सकी. डाउन ट्रेन के आधी रात तक भागलपुर नहीं पहुंचने के कारण दो बार टाइम रिशिड्यूल किया गया. 10 घंटे विलंब यानी रात 11.30 बजे का टाइम जब रिशिड्यूल करते वक्त भी रेलवे अधिकारियों को संशय था.
रैक बढ़ाने का मामला रेलवे बोर्ड में उठता रहा, मगर नहीं पड़ रहा फर्क : पूर्व रेलवे के तत्कालीन महाप्रबंधक ने कहा था कि जल्द ही गरीब रथ का दूसरा रैक आ जायेगा. पूर्व रेलवे प्रबंधक लगातार रैक बढ़ाने का मामला रेलवे बोर्ड में उठाते रहे हैं, लेकिन रैक बढ़ाया नहीं जा सका है.
ट्रेन विलंब पर यात्रियों को एसएमएस से नहीं मिल रही जानकारी
रेलवे ने देरी से चलने वाली ट्रेनों की जानकारी यात्रियों तक पहुंचाने के लिए एसएमएस अलर्ट सर्व‍िस की शुरुआत की है. इस सर्विस के तहत अगर कोई ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट होती है, तो इस बारे में उस ट्रेन के यात्रियों को एसएमएस के जरिए सूचना देने का प्रोविजन है मगर, रेलवे इस मामले में लापरवाही बरत रही है. इसका खामियाजा रेलयात्रियों को भुगतना पड़ता है. गुरुवार को भी डाउन में ट्रेन विलंब के चलते रवानगी 10 घंटे से ज्यादा देरी के बावजूद यात्रियों को कोई एसएमएस नहीं आया.
एक घंटे देरी से रवाना हुई विक्रमशिला एक्स
भागलपुर. जमालपुर-किऊल रेलखंड पर अभयपुर स्टेशन के नजदीक दो यात्रियों की कटकर मौत मामले में स्थानीय लोगों की ओर से किये गये हंगामा के चलते गुरुवार को भागलपुर से विक्रमशिला एक्सप्रेस समय से रवाना नहीं हो सकी. यह अपने निर्धारित समय से तकरीबन एक घंटे देरी से रवाना हुई. बताते चलें कि गुरुवार सुबह नयी दिल्ली से भागलपुर आ रही साप्ताहिक एक्सप्रेस की चपेट में खगड़िया के दो यात्री आ गये और उसकी कटकर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार दोनों यात्री पिता व पुत्र थे. सोने की चेन छीनकर भाग रहे झपटमारों को पकड़ने के चलते ही चलती ट्रेन की चपेट में आने से कट कर मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें