29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आसनसोल से चार मेमू रद्द रहेंगी रविवार को, विभिन्न ट्रेनों का परिचालन होगा बाधित, कई चलेगी विलंब से

आसनसोल : आसनसोल-बाराचक तथा आसनसोल-बर्नपुर रेलखंड के चांदमारी महुआडंगा (आसनसोल) में पुराने/एबंडन पैदल उपरी पुल (एफओबी) गार्डर तथा उसके कालम (पुल संख्या 529/ए) को हटाने के लिए 28 अक्तूबर को अप-I पर सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक पांच घंटो के लिए, डाउन -I पर आठ बजे से 11.30 बजे तक साढे तीन […]

आसनसोल : आसनसोल-बाराचक तथा आसनसोल-बर्नपुर रेलखंड के चांदमारी महुआडंगा (आसनसोल) में पुराने/एबंडन पैदल उपरी पुल (एफओबी) गार्डर तथा उसके कालम (पुल संख्या 529/ए) को हटाने के लिए 28 अक्तूबर को अप-I पर सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक पांच घंटो के लिए, डाउन -I पर आठ बजे से 11.30 बजे तक साढे तीन घंटों के साथ अप-II पर दो घंटों के ब्लॉक तथा डाऊन-II तथा एसइआर दोनों लाइन पर डेढ़ घंटे के पावर तथा ट्राफि‍क ब्लॉक की आवश्यकता पड़ेगी.
इसके कारण इन रेलखंड़ों में रेल परिचालन बाधित होगा. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 12326 डाउन नागलडैम-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस को 60 मिनटों के लिए मार्ग में समुचित रूप से नियंत्रित किया जायेगा. 18183 (टाटा-दानापुर एक्सप्रेस) को आद्रा मंडल में 60 मिनटों के लिए मार्ग में समुचित रूप से नियंत्रित किया जायेगा. 13508 डाउन (गोरखपुर-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस) को उस दिन 35 मिनटों के लिए मार्ग में समुचित रूप से नियंत्रित किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि 63567/63568 (आसनसोल -झाझा- आसनसोल पैसेंजर मेमु), 03301/03302 (आसनसोल-धनबाद- आसनसोल पैसेंजर मेमु स्पेशल), 63545 (आसनसोल–धनबाद पैसेंजर मेमु) रविवार) को तथा 03302 (धनबाद- आसनसोल पैसेंजर मेमु स्पेशल) शनिवार को रद्द रहेगी.
उन्होंने कहा कि 53139 (कोलकाता–जसीडीह पैसेंजर) को संक्षिप्त समापन आसनसोल में, 53140 (जसीडीह–कोलकाता पैसेंजर) को संक्षिप्त प्रारंभ आसनसोल से, 53524 (बरकाकाना- आसनसोल पैसेंजर) का संक्षिप्त समापन सीतारामपुर में, 63546 (धनबाद- आसनसोल पैसेंजर मेमु) का संक्षिप्त समापन सीतारामपुर में, 68067 (आद्रा-आसनसोल पैसेंजर)का संक्षिप्त समापन बर्नपुर ) में, 68066 (आसनसोल –आद्रा पैसेंजर) को संक्षिप्त आरंभ बर्नपुर से, 58017 (खड़गपुर- आसनसोल पैसेजर) का संक्षिप्त समापन बर्नपुर में,
58020 (आसनसोल –आद्रा पैसेंजर) का संक्षिप्त आरंभ बर्नपुर से होगा. इसके साथ ही 11105 अप (कोलकाता-झांसी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम साप्ताहिक एक्सप्रेस) कोलकाता से 60 मिनट, 05008 हावड़ा-रामनगर साप्ताहिक स्पेशल को हावड़ा से 150 मिनट, 53131 अप (सियालदह-मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर) को सियालदह से 90 मिनटों की रिसिड्युल किया जायेगा.
डीआरएम ने किया बराकर स्टेशन का निरीक्षण
बराकर : डीआरएम पीके मिश्रा ने बराकर स्टेशन परिसर के कई विभागों का निरीक्षण किया. उनके साथ एडीआरएम एके वर्णवाल, सीनियर डीसीएम ए उपाध्याय, सीनियर डीएसटी एमके मिश्रा, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉएएन झा, पीआरओ राहुल रंजन आदि मौजूद थे. उन्होंने प्लेटफॉर्म पर सफाई का निरीक्षण किया. स्टेशन परिसर के अंदर ओर बाहर सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा.
यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होने कहा कि रेल लाईन से किसी भी यात्री को जाने नहीं दिया जाये. प्लेटफॉर्म पर लगे बिजली तार को बेहतर ढंग से रखने को कहा. वेस्ट केबिन तथा रेलवे ट्रेक का भी निरीक्षण किया. रेलवे लाइन से सटे सिंगल की जांच के दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया. रेलवे लाइन में चर रहे जानवरों के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें