23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Updates: पश्चिमी विक्षोभों की वजह से और बढ़ेगी ठंड, होगी बारिश, जानें मौसम कैसा रहेगा

Weather Forecast LIVE Updates: नये पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. अगले दो दिनों तक दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में शीतलहर चलेगी. वहीं कई राज्य ऐसे भी हैं जो घने कोहरे की चादर में लिपटे नजर आएंगे. यहां जानें आज के मौसम के बारे में...

लाइव अपडेट

उत्तर बिहार में शीतलहर का प्रकोप

पिछले 24 घंटे में उत्तर बिहार के तापमान में 6.5 डिग्री की बड़ी गिरावट रिकॉर्ड दर्ज की गई है. जिससे एक बार फिर यहां शीतलहर की स्थिति बन गई है.

23 जनवरी के बाद से तापमान में बढ़ोतरी के संकेत

पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में 21 जनवरी की रात से 23 जनवरी की सुबह तक हल्की बारिश होगी और धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी.

दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में कोहरे की स्थिति में सुधार

आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आरके जेनामणि ने सोमवार को कहा कि आज दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में कोहरे की स्थिति में सुधार हुआ है.

झारखंड में 23 जनवरी को बारिश के आसार

झारखंड में 22 जनवरी को सुबह में कोहरा या धुंध रहने तथा बाद में आंशिक बादल छाये रहने की संभावना जतायी है. इसके अगले दिन यानी 23 जनवरी को राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी संभव है.

बिहार में ठंड से खास राहत नहीं

बिहार में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले दो से तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना बनी हुई है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में ठंड और कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. बिहार में फिलहाल ठंड से कोई खास राहत मिलती नहीं दिख रही है.

16 से 21 जनवरी तक तीन पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी हिमालय के पास लगातार तीन वेस्टर्न डिस्टर्बन्स 16 से 21 जनवरी के बीच आने की संभावना है. जिससे हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी के संकेत मिल रहे हैं. जिसका असर मैदानी इलाकों में भी पड़ेगा.

आकाश में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह आकाश में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे और सुबह हल्के से लेकर घना कोहरा छाये रहने की आशंका है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

पूर्वोत्तर क्षेत्र में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए

गुवाहाटी : इस पूर्वोत्तर क्षेत्र में रविवार देर रात 30 मिनट के भीतर 3.5 और 3.8 तीव्रता के दो भूकंप महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) के अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. एनसीएस ने बताया कि 3.5 तीव्रता का पहला भूकंप देर रात दो बजकर 11 मिनट पर आया, उसका केन्द्र असम के कछार जिले में 35 किलोमीटर की गहराई में था. इसके बाद 3.8 तीव्रता का भूकंप देर रात दो बजकर 39 मिनट पर आया, जिसका केन्द्र मणिपुर के कांगपोकपी इलाके में 20 किलोमीटर की गहराई में था.

राजस्थान में सर्दी का दौर जारी, फतेहपुर में पारा 1.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का दौर जारी है, जहां रविवार रात फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार हालांकि बीते चौबीस घंटे में राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गयी.

जम्मू में कोहरा

जम्मू में आज सुबह कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र

पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण कोंकण और गोवा के पास नजर आ रहा है.

शीतलहर की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर जारी रहने की संभावना है.

यहां बारिश के आसार

मौसम विभाग की मानें तो, सोमवार यानी 17 जनवरी को मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, रायलसीमा और आंध्र प्रदेश में मध्यम बारिश के आसार हैं.

दिल्ली की हवा में थोड़ा सुधार

दिल्ली की हवा में थोड़ा सुधार आज नजर आ रहा है. AQI 262 पर आया.

बिहार में गलन के साथ ठंड बढ़ गयी

बिहार के पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य भागों में रविवार को गलन के साथ ठंड बढ़ गयी. प्रदेश के 32 जिलों में न्यूनतम पारा 11 डिग्री से कम दर्ज किया गया. हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी से प्रभावित पछुआ-उत्तरी हवा इन इलाकों में तेजी चल रही है. इससे कंपा देने वाली ठंड ने बिहार में फिर दस्तक दे दी है.

17 जनवरी से कोहरा और धुंध के साथ आकाश साफ

झारखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. मौसम विभाग ने आज मौसम का मिजाज ऐसे ही रहने का अनुमान लगाया है. 17 जनवरी के बाद से कोहरा और धुंध के साथ आकाश साफ हो जायेगा.

बिहार में मौसम साफ

बिहार में मौसम साफ होते ही ठंड में बढ़ोतरी हुई है. न्यूनतम तापमान में गिरावट से कनकनी बढ़ी है. दिन में भी धुंध की स्थिति कई जगहों पर बनी है.

दिल्ली में छाया कोहरा

दिल्ली में सोमवार सुबह आकाश में आंशिक रूप से बादल छाये नजर आ रहे हैं. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम था.

पूर्वोत्तर के इन राज्यों में होगी बारिश

मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 19 एवं 20 जनवरी को कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश के आसार हैं.

पंजाब, हरियाणा के कई हिस्सों में सर्दी का सितम जारी

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में सर्दी का सितम रविवार को भी जारी रहा. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान में भी भारी गिरावट आई है, जो 11 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

राजस्थान में कडाके की सर्दी और कोहरे का प्रकोप जारी

राजस्थान के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी और कोहरे का प्रकोप जारी है जिससे राज्य के कुछ हिस्सों में आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में रात का तापमान पिछले तीन चार दिनों से शून्य से नीचे दर्ज किया गया.

कश्मीर घाटी में कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर

कश्मीर में भीषण शीतलहर की स्थिति से कुछ राहत मिली है क्योंकि न्यूनतम तापमान में कई डिग्री का सुधार हुआ है. घाटी के ज्यादातर स्थानों पर रात का तापमान सामान्य से अधिक रहा. मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान से कम था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें