लाइव अपडेट
बिहार में वज्रपात से मारे गये लोगों को 4-4 लाख का अनुग्रह अनुदान देने की सीएम ने की घोषणा
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात की वजह से राज्यभर में एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने दोनों मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. वज्रपात के कारण नवादा में एक और भागलपुर में एक बच्ची की मौत हो गयी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं.
इन जगहों में बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में भी कुछ स्थानों पर बारिश जारी रहेगी. वहीं महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिणी मध्य प्रदेश में तापमान बढ़ेगा. कुछ हिस्सों में लू जैसी स्थितियाँ बन सकती हैं.
बिहार के गोपालगंज में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गयी है. जिले के कई इलाको तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी है. इस बेमौसम बरसात से फसलों के नुकसान का अनुमान है.
गुरुवार की सुबह पूर्वांचल के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया. तेज आंधी के साथ ही बारिश शुरू हो गई. कई स्थानों पर बिजली के तार व पेड़ गिरने से आवागन प्रभावित हुआ. गोरखपुर में सुबह आंधी के साथ बारिश हुई.
यहां हो सकती है बारिश
स्काइवेदर के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, दक्षिणी-आंतरिक कर्नाटक, पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश तथा उत्तरी मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार सुबह तेज आंधी के साथ काले बादल घिर आये. कई स्थानों पर छिटपुट बारिश हुई तो कई जगह तेज बादल गड़गड़ा कर निकल गए. राजधानी लखनऊ में भीबादल आसमान में छा रहे.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हो रही है बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बिहार में हाल के दिनों से हो रही बारिश का कारण साइक्लोनिक सर्कुलेशन है.अभी कुछ दिनों तक बिहार के कई इलाकों में इसका असर देखा जाएगा.कई इलाकों में लगातार रुक-रुककर बारिश जारी है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का अनुमान
अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय ओडिशा, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है.
आज हल्की बारिश का पूर्वानुमान
पटना सहित समूचे प्रदेश में गुरुवार की हल्की बारिश की आशंका है. पूरे प्रदेश में बादल छाये रह सकते हैं. हालांकि सात मई के बाद एक बार फिर तेज बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया जा रहा है. इधर पटना सहित समूचे प्रदेश में कमोबेश सामान्य रहा. पटना में तेज धूप निकली. पटना का उच्चतम तापमान सामान्य से कुछ कम 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में उमस ने लोगों को बेचैन किया.
झारखंड : 10 मई तक राज्य का मौसम ऐसा ही रहेगा.
झारखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पिछले 10 दिनों से कहीं न कहीं बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है की 10 मई तक राज्य का मौसम ऐसा ही रहेगा.
आज हल्की बारिश का पूर्वानुमान
पटना सहित समूचे प्रदेश में गुरुवार की हल्की बारिश की आशंका है. पूरे प्रदेश में बादल छाये रह सकते हैं. हालांकि सात मई के बाद एक बार फिर तेज बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया जा रहा है. पटना का उच्चतम तापमान सामान्य से कुछ कम 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आंधी-तूफान से गिरे कई घर, सामान की भी क्षति
तेज आंधी पानी में खपरैल घर पर दो पेड़ गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. हालांकि घटना में पीड़ित सुखदेव राव, पत्नी व आठ बच्चों के साथ सुरक्षित बच गये. लेकिन घर के एक कमरे में बंधी बकरी मर गयी. जबकि एक गाय घायल हो गयी. रात करीब 10 बजे आयी विपदा को भांप गृहस्वामी पूरे परिवार के साथ घर से बाहर समय पर भाग निकले.
बेमौसम बारिश से बदतर हुई सड़कें
तेज बारिश से रजौली शहर की विभिन्न सड़कों पर जलजमाव हो गया. लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है. जलजमाव रजौली शहर वासियों के लिये नासूर बना हुआ है. अधिकारी के लाख प्रयासों के बाद भी जलजमाव से छुटकारा मिलने के बजाए सिर दर्द बन चुका है.
इन जगहों में हो सकती है बारिश
स्काइवेदर के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, दक्षिणी-आंतरिक कर्नाटक, पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश तथा उत्तरी मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.