17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के 30 प्रतिशत से अधिक जिले जंगल की भीषण आग के लिहाज से संवेदनशील : अध्ययन

अध्ययन में यह भी पाया गया कि आंध्रप्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, ओड़िशा और महाराष्ट्र के जंगलों में जलवायु में तेजी से बदलाव के कारण भीषण आग लगने की आशंका प्रबल है.

नयी दिल्ली: भारत के 30 प्रतिशत से अधिक जिले जंगल में भीषण आग लगने के लिहाज से संवेदनशील हैं. बृहस्पतिवार को जारी एक अध्ययन में कहा गया है कि पिछले दो दशकों में जंगल की आग (Jungle Fire) के मामलों में 10 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है. ‘काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर’ (सीईईडब्ल्यू) द्वारा किये गये अध्ययन में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि पिछले महीने अकेले उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में जंगल की भीषण आग की सूचना मिली थी.

जलवायु में तेजी से बदलाव के कारण भीषण आग

सीईईडब्ल्यू (CEEW) के अध्ययन में यह भी पाया गया कि आंध्रप्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, ओड़िशा और महाराष्ट्र के जंगलों में जलवायु में तेजी से बदलाव के कारण भीषण आग लगने की आशंका प्रबल है. सीईईडब्ल्यू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुणाभ घोष के मुताबिक, ‘वैश्विक तापमान में वृद्धि के साथ, दुनिया भर में जंगल में भीषण आग की घटनाएं बढ़ी हैं, खासकर शुष्क मौसम वाले क्षेत्रों में. पिछले दशक में, देश भर में जंगल में आग लगने की घटनाओं में तेज वृद्धि हुई है. इनमें से कुछ का नाजुक पारिस्थितिकी तंत्र और स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं पर गंभीर प्रभाव पड़ा है.’

बदल रहा है मौसम

अध्ययन में यह भी पाया गया कि पिछले दो दशकों में, जंगल में आग की कुल घटनाओं में से 89 प्रतिशत से अधिक घटनाएं उन जिलों में दर्ज की गयीं हैं, जो परंपरागत रूप से सूखा के लिहाज से संवेदनशील हैं या जहां मौसम में बदलाव के रुझान देखे गये हैं, यानी जहां पहले बाढ़ आती थी, वहां सूखा पड़ रहा है या इसके विपरीत स्थिति है.

जंगल की आग का प्रबंधन राष्ट्रीय अनिवार्यता

कंधमाल (ओड़िशा), श्योपुर (मध्यप्रदेश), उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) और पूर्वी गोदावरी (आंध्रप्रदेश) जंगल की आग वाले कुछ प्रमुख जिले हैं, जहां बाढ़ से सूखे की ओर एक अदला-बदली की प्रवृत्ति दिख रही है. सीईईडब्ल्यू के प्रोग्राम प्रमुख, अविनाश मोहंती कहते हैं, ‘पिछले दो दशकों में जंगल में आग लगने की घटनाओं में तेज वृद्धि, इसके प्रबंधन के लिए हमारे दृष्टिकोण में एक महत्वपूर्ण सुधार की मांग करती हैं. सरिस्का वन रिजर्व में हालिया घटना, एक सप्ताह में चौथी ऐसी घटना है, जो दिखाती है कि बदलते परिदृश्य में जंगल की आग का प्रबंधन क्यों एक राष्ट्रीय अनिवार्यता है.’

जंगल की आग को खतरे के रूप में पहचानना चाहिए

उन्होंने कहा, ‘आगे बढ़ते हुए, हमें जंगल की आग को एक प्राकृतिक खतरे के रूप में पहचानना चाहिए और शमन से संबंधित गतिविधियों के लिए अधिक धन निर्धारित करना चाहिए. वन भूमि की बहाली और जंगल की आग का कुशल शमन भी खाद्य प्रणालियों और पारंपरिक रूप से जंगलों पर निर्भर समुदायों की आजीविका की रक्षा करने में मदद कर सकता है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें