22.9 C
Ranchi
Advertisement

Monkeypox: स्वास्थ्य विभाग ने बताए मंकीपॉक्स से बचने के असरदार उपाय,लिस्ट में देखें क्या करें-क्या न करें

कोरोना मामलों को बीच इन-दिनों देश में मंकीपॉक्स के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन एक के बाद एक कई मामले सामने आ रहे हैं. अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक सूची जारी की है, जिसमें बताया कि इस बीमारी से बचने के क्या असरदार उपाय हैं.

Monkeypox: देश में मंकीपॉक्स के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. केरल के बाद अब दिल्ली में भी मंकीपॉक्स के मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यूएई में डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि को पत्र लिखकर कहा कि मंकीपॉक्स से मिलते-जुलते लक्षण वाले यात्रियों को विमान में सवार न होने दिया जाए, ताकि देश में इस बीमारी के प्रसार को रोका जा सके. अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक सूची जारी की है. जिसमें बताया कि हम कैसे इस बीमारी से बच सकते हैं.

मंकीपॉक्स से ऐसे करें बचाव

  • किसी को भी मोकीपॉक्स हो सकता है, यदि वे किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ लंबे समय तक या बार-बार संपर्क में रहे हों.

  • संक्रमित मरीजों को दूसरों से अलग करें

  • अपने हाथों को साबुन और पानी से धोएं या फिर सैनिटाइजर का उपयोग करें

  • मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति के पास मास्क और डिस्पोजेबल ग्लब्स पहनें

  • पर्यावरण स्वच्छता के लिए कीटाणुनाशक का उपयोग करें


मंकीपॉक्स से बचने के लिए क्या ना करें

  • उन लोगों के साथ बिस्तर या तौलिये शेयर न करें, जिन्हें मंकीपॉक्स हुआ है.

  • संक्रमित व्यक्तियों के गंदे कपड़े या तौलिया को गैर-संक्रमित व्यक्तियों के साथ न धोएं.

  • यदि आप मंकीपॉक्स के लक्षण प्रदर्शित करते हैं तो सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल न हों.

  • बेवजह भीड़ इकट्ठा करने से बचें

कैसे फैलता है मंकीपॉक्स

मंकीपॉक्स एक ऐसी बीमारी है, जिसके बारे में अब सभी जानना चाहते हैं. यह धीरे-धीरे पूरी दुनिया को अब परेशान करने लगा है. इस बीच स्वास्थ्य पेशेवरों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि मंकीपॉक्स यौन अभिवृति या नस्ल की परवाह किये बिना करीबी शारीरिक संपर्क से फैल सकता है और इसके प्रसार के लिए पूरे एलजीबीटीक्यू समुदाय को बलि का बकरा बनाना एड्स महामारी के दौरान की गयी गलती की पुनरावृत्ति होगी.

Also Read: Monkeypox Death: देश में मंकीपॉक्स से पहली मौत, केरल लौटे युवक की UAE में ही रिपोर्ट आयी थी पॉजिटिव
मंकीपॉक्स के खतरनाक लक्षण

  • सिरदर्द

  • बुखार

  • लिंफ नोड्स में सूजन

  • शरीर में दर्द और कमर दर्द

  • ठंड लगना

  • थकान महसूस करना

  • चेहरे और मुंह के अंदर छाले होना

  • हाथ-पैर में रैशेज होना

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub