27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘एमपी के लिए दिल्ली में बैठक’, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के दावे पर जानें क्या कहा

MP Election 2023 : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल भी नजर आये.

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले प्रदेश की राजनीति गरमा गयी है. बयानबाजी का दौर भाजपा और कांग्रेस दोनों के नेताओं के द्वारा जारी है. इस क्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ताजा बयान सामने आया है. उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर कटाक्ष किया और कहा कि कांग्रेस के साथ समस्या यह है कि मध्य प्रदेश के लिए दिल्ली में बैठकें होती हैं. जनता गिड़गिड़ा रही है कि दिल्ली बहुत दूर है. हमें विश्वास है कि भाजपा आगामी चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी.

इधर आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 150 से अधिक सीटें जीतने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी सपना देख रहे हैं. उन्होंने कर्ज माफ करने और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, हम सभी ने देखा कि उसका क्या हुआ. उनकी टिप्पणी 150 सीटों का यही हश्र होगा.

राहुल गांधी पका रहे हैं ख्याली पुलाव

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा एमपी के विधानसभा चुनाव में दो सौ से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है. उनको ख्याली पुलाव पकाना है तो पकाते रहें…आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस आगामी चुनाव में 150 सीट से ज्यादा जीतने जा रही है.


क्या कहा राहुल गांधी ने

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने अभी एक विस्तृत बैठक की है और हमारा आंतरिक आकलन कहता है कि चूंकि हमें कर्नाटक में 136 सीटें मिली थीं, अब हमें मध्य प्रदेश में 150 सीटें मिलने जा रही हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इसी बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

Also Read: MP Election 2023: ‘राहुल गांधी को ख्याली पुलाव पकाने दीजिए’, शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता पर किया कटाक्ष
कमलनाथ की प्रतिक्रिया

बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि हम मध्य प्रदेश भी जीतने जा रहे हैं. आज हमारे पास अधिक से अधिक सीटों के साथ मध्य प्रदेश को जिताने का संयुक्त नारा है. वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य पार्टी प्रमुख कमलनाथ ने कहा कि आज बेहद महत्वपूर्ण बैठक हुई, चुनाव में कैसी रणनीति बनाई जाए, मध्य प्रदेश का भविष्य कैसे सुरक्षित रखा जाए इस पर चर्चा हुई. जो राहुल गांधी(एमपी में कांग्रेस को 150 सीटें मिलने के बयान) जी ने कहा है हम सभी उनकी बात से सहमत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें