25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year 2021: नये साल के जश्न पर कोरोना का साया, इन राज्यों ने लगाया नाइट कर्फ्यू

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस (Coronavirus Pandemic) के साये के बीच पूरा देश नये साल के जश्न (News Year Celebration) की तैयारी कर रहा है. कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों के कारण कुछ राज्यों ने अपने यहां नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र और राजस्थान ने नये साल में कोरोना के मामले बढ़ने की संभावना के कारण नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में रातों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. लोगों को रात में बेवजह बाहर घुमने से मना किया जा रहा है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को ही इसकी घोषणा कर दी है. उधर राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिये हैं.

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस (Coronavirus Pandemic) के साये के बीच पूरा देश नये साल के जश्न (News Year Celebration) की तैयारी कर रहा है. कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों के कारण कुछ राज्यों ने अपने यहां नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र और राजस्थान ने नये साल में कोरोना के मामले बढ़ने की संभावना के कारण नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में रातों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. लोगों को रात में बेवजह बाहर घुमने से मना किया जा रहा है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को ही इसकी घोषणा कर दी है. उधर राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिये हैं.

महाराष्ट्र में इन नियमों का करना होगा पालन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में रात का कर्फ्यू लगाया गया है ताकि लोगों को यह पता चले कि कोविड-19 का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. ब्रिटेन में वायरस का एक नया स्ट्रेन पाये जाने के बाद रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच राज्य में रात्रि गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है. कर्फ्यू 5 जनवरी तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का एक नया प्रकार सामने आया है. क्या होगा यदि वैसा कोई मामला यहां सामने आया. लोगों को इसके बारे में जागरूक करने के लिए रात में कर्फ्यू लगाया गया है कि खतरा अभी भी बरकरार है.

राजस्थान में 1 जनवरी तक लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू

राजस्‍थान में 31 दिसंबर की रात को सभी प्रमुख कस्‍बों और शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा. इसके साथ ही राज्‍य सरकार ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले सभी समारोहों पर रोक लगा दी है. राज्‍य के गृ‍ह विभाग ने बुधवार को इस बारे में आदेश जारी किया है. राज्य के सभी शहर जिनकी आबादी एक लाख से अधिक है वहां नववर्ष की पूर्व संध्या को रात आठ बजे से अगले दिन यानी एक जनवरी 2021 की सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा. यही नहीं इन इलाकों में सारे बाजार शाम सात बजे बंद कर दिये जायेंगे. राज्‍य के सभी नगर निगम व नगर परिषद क्षेत्र इस दायरे में आयेंगे.

Also Read: राजस्थान के इन शहरों में 31 दिसंबर को लगेगा नाइट कर्फ्यू, नए साल के जश्न पर गहलोत सरकार की पाबंदी…
कर्नाटक सरकार ने वापस लिया नाइट कर्फ्यू

कर्नाटक सरकार ने रात में कर्फ्यू लगाने के आदेश को वापस ले लिया है. ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के बाद ऐहतियाती कदम उठाते हुए कर्नाटक सरकार ने नौ दिनों तक रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था. मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने एक बयान में कहा कि रात्रिकालीन कर्फ्यू को लेकर लोगों की राय के मद्देनजर फैसले की समीक्षा की गयी. मंत्रिमंडल के सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने के बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू के आदेश को वापस लेने का फैसला किया गया.

क्रिसमस पर पंजाब में रात्रि कर्फ्यू हटाया गया

पंजाब सरकार ने नाइट कर्फ्यू क्रिसमस के मद्देनजर गुरुवार को हटा दिया. सरकार ने इस महीने की शुरुआत में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाया था. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर बताया कि क्रिसमस के शुभ अवसर का जश्न मनाने के लिए गुरुवार रात को कर्फ्यू हटा लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि शहीदी जोड़ मेले के मद्देनजर फतेहगढ़ साहिब में भी 25 से 27 दिसंबर तक के लिए रात्रि कर्फ्यू हटा लिया जायेगा. हर साल दसवें सिख गुरु, गोबिंद सिंह के दो बेटों की शहादत की याद में शहीदी जोड़ मेला आयोजित किया जाता है.

इन राज्यों के अलावा बाकी राज्यों में पूर्व में घोषित कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जायेगा. लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है. किसी भी एक स्थान पर ज्यादा भीड़ लगाने से रोक जा रहा है. राज्य सरकारों ने आम लोगों से अपील की है कि वे नये साल पर बड़े जश्न का आयोजन न करें और न ही भीड़ लगाएं. पिकनिक स्पॉट पर भी ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए प्रशासन वहां तैनात रहेगी. सभी से घर के बाहर मास्क लगाने की अपील भी की जा रही है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें