17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deep Sidhu Video : दीप सिद्धू का नया वीडियो आया सामने, कहा- जांच में शामिल होऊंगा मैं और…

दिल्ली के लाल किले पर धार्मिक झंडा लगाने के मामले में आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu,new video) का एक नया वीडियो सामने आया है. delhi violence photo and video ,red fort tractor rally, Sunny Deol, PM MODI

दिल्ली के लाल किले पर धार्मिक झंडा लगाने के मामले में आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu,new video) का एक नया वीडियो सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मैं जांच में के लिए तैयार हूं…वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें सच्चाई सामने लाने के लिए कुछ वक्त चाहिए और उसके बाद वह जांच में शामिल होंगे. आपको बता दें कि धार्मिक झंडा लगाने के आरोप में सिद्धू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

दीप सिद्धू का फेसबुक पोस्ट: दीप सिद्धू ने फेसबुक में एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि मेरे खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है और लुक आउट नोटिस भी जारी करने का काम किया है. पहले तो मैं यह संदेश देना चाहता हूं कि मैं जांच में शामिल होउंगा. आगे सिद्धू ने कहा कि सच्चाई सामने लाने के लिए उन्हें कुछ वक्त चाहिए. उन्होंने कहा कि क्योंकि गलत सूचना फैलाई गई है और वह जनता को गुमराह कर रही है. इसलिए मुझे सच्चाई सामने लाने के लिए कुछ वक्त चाहिए और उसके बाद मैं जांच में शामिल होउंगा.

वीडियो में आगे उन्होंने कहा गया कि जांच एजेंसियों से मेरा अनुरोध है…. जब मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है,तो मैं क्यों भागूंगा और क्यों डरूंगा। मुझे भय नहीं है। मैंने कुछ गलत नहीं किया है और यह सामने आ जाएगा. सिद्धू ने जांच एजेंसियों और पुलिस विभाग से कहा है कि वह दो दिन में उनके सामने पेश होंगे. सिद्धू ने कहा कि जिस प्रकार की अफवाहें फैलाई जा रही हैं वह तथ्यों पर आधारित नहीं हैं. मुझे तथ्यों पर आधारित सच्चाई सामने लाने के लिए दो दिन चाहिए और मैं सारे साक्ष्य और सबूत इकट्ठा करूंगा.

Also Read: Deep Sidhu News : जानें कौन है दीप सिद्धू जिसने लाल किला पर लहराया निशान साहिब, सनी देओल ने आखिर क्यों झाड़ा पल्ला

क्या कहा राष्‍ट्रपति ने : इधर बजट सत्र की शुरुआत में अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति ने 26 जनवरी को हुए तिरंगे के अपमान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा है कि कृषि कानून उस व्यवस्था से बेहतर जो पहले लागू थी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 26 जनवरी को प्रदर्शनारी किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर धार्मिक ध्वज फहराए जाने की घटना की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को कहा कि गणतंत्र दिवस पर तिरंगे का अपमान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

जबदस्त आक्रोश फैल गया : यहां चर्चा कर दें कि जिस समय लाल किले पर धार्मिक और किसान झंडे लगाए गए तब सिद्धू वहीं पर मौजूद था. इस घटना के बाद जबदस्त आक्रोश फैल गया था.

जानें कौन है दीप सिद्धू : आइए आपको दीप सिद्धू के बारे में बताते हैं. दीप सिद्धू का संबंध पंजाब के मुक्तसर जिले से हैं. इसी जिले में उनका जन्म साल 1984 में हुआ. उन्होंने लॉ की पढ़ाई भी की है. किंगफिशर मॉडल हंट अवार्ड जीतने से पहले उन्होंने कुछ दिन बार के सदस्य के तौर पर भी कार्यभार संभाला. साल 2015 में दीप सिद्धू की पहली पंजाबी फिल्म आई जिसका नाम ‘रमता जोगी’ था. हालांकि उन्हें प्रसिद्धि साल 2018 में मिली. इस साल उनकी फिल्म जोरा दास नुम्बरिया रिलीज हुई. इस फिल्म में उन्होंने एक गैंगेस्टर का रोल निभाया.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें