26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर पहली बार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की झांकी राजपथ (Rajpath) पर होगी और CRPF इस साल गणतंत्र दिवस पर अपनी चौकी में नाइट विजन गॉगल्स (Night Vision Goggles) का प्रदर्शन करेगी. केंद्रीय बल के जवान झांकी में ठीक उसी तरह का चश्मा पहने दिखेंगे, जिस तरह के चश्मे का इस्तेमाल संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेना ने कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन को खत्म करने के ऑपरेशन में किया था. राजपथ पर प्रदर्शित होने वाली सीआरपीएफ कमांडो की पहली झांकी में यह आकर्षण का केंद्र होगा.