37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भारत में 15 दिन पहले कोरोना ने पकड़ी रफ्तार 14 दिन में बढ़े 900 से ज्यादा मामले, 27 की मौत

आंकड़ों के मुताबिक, देश में 15 मार्च तक करीब 100 मामले सामने आये थे, लेकिन इसके बाद कोरोना ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी और उसका ग्राफ हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता गया.

नयी दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,024 हो गयी है. 27 लोगों की जान गयी है. वहीं, 96 लोग अबतक स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. महाराष्ट्र और केरल में तेजी से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में 15 मार्च तक करीब 100 मामले सामने आये थे, लेकिन इसके बाद कोरोना ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी और उसका ग्राफ हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता गया.

सरकार को भी कोरोना की तेज गति का एहसास हो गया, जिसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से एक दिन के जनता कर्फ्यू का आह्वान किया. लेकिन, एक दिन की बंदी इस महामारी को रोकने के लिए नाकाफी रही. पीएम मोदी ने 24 मार्च की रात आठ बजे देश को संबोधित किया और पूरे देश में 21 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन का एलान कर दिया.

देश में लॉकडाउन तो हो गया लेकिन इस बीच कोरोना मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ती रही. 15 मार्च तक कोरोना मरीजों का जो आंकड़ा 100 के आसपास घूम रहा था, वह अगले 14 दिन में ही बढ़कर 1000 के पार पहुंच गया. यानी कोरोना वायरस के अचानक तेजी पकड़ने की जो चिंता व्यक्त की गयी थी, वह आंकड़ों में हर गुजरते दिन के साथ नजर भी आ रही है. 15 मार्च को देश के 13 राज्यों में कोरोना के 107 मामले सामने आये थे. उसके ठीक 15वें दिन राज्यों की संख्या दोगुने से अधिक हो गयी. वहीं, कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 गुना बढ़कर 1024 हो गयी.

िपछले एक िदन में इटली में सर्वाधिक 756 मौतें, स्पेन में 624 लोगों की हुई मौत

15 मार्च को देश के 13 राज्यों में कोरोना के 107 मामले, उसके ठीक 14वें दिन बाद संक्रमितों की संख्या करीब 10 गुना बढ़कर 1024 हो गयी

देश में महाराष्ट्र सबसे आगे

राज्य संक्रमित मौत

महाराष्ट्र 186 06

केरल 182 01

कर्नाटक 76 03

राज्य संक्रमित मौत

यूपी 65 00

राजस्थान 55 00

दिल्ली 49 02

राज्य संक्रमित मौत

बिहार 11 01

बंगाल 18 01

कुल 30,652 मौतों में से सर्वाधिक 22,259 मौत यूरोप महाद्वीप में

यूरोप में 3,63,766 लोग संक्रमित हैं और 22,259 लोगों की मौत हुई है. वहीं, एशिया (पश्चिम एशिया को छोड़कर) में 1,04,596 लोग संक्रमित हुए और 3,761 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. ईरान सहित पश्चिम एशिया में 46,596 मामले सामने आये और 2,718 लोगों की मौत हुई. अमेरिका और कनाडा में संयुक्त रूप से 2,250 की मौत हुई और 1,30,120 में संक्रमण की पुष्टि हुई. लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों में 13,544 मामले सामने आये हैं और 274 की मौत हुई है. अफ्रीका में 4,267 मामले और 134 मौतें हुई हैं. ओसियाना क्षेत्र में 16 की मौत हुई है और 4,208 संक्रमित हैं.

इटली, स्पेन में हर दिन बन रहा मौत का रिकॉर्ड, चीन काफी पीछे छूटा

इटली में कोरोना वायरस से पहली मौत फरवरी में हुई थी और अबतक यहां की सरकार 10,023 लोगों की मौत की पुष्टि कर चुकी है. इटली में 92,472 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 12,384 ठीक हो चुके हैं. मौत के मामले में इटली के बाद स्पेन ने भी चीन को काफी पीछे छोड़ दिया है. स्पेन में अबतक 6,528 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 78,747 के संक्रमित हैं. वहीं, स्पेन में पिछले 24 घंटे में 838 लोगों की मौत हो गयी जिनमें वहां की राजकुमारी भी शामिल हैं. इससे पहले इटली में शनिवार को सबसे अधिक 970 मौतें हुई थीं जो एक दिन में मौत का सबसे अधिक आंकड़ा है.

रूस में एक दिन में सामने आये रिकॉर्ड मामले, सीमा सील, ट्रेनें बंद

रूस में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1264 हो गयी है और एक ही दिन में 228 मामले सामने आये हैं. इसके बाद रूस ने अपनी सभी सीमाओं को बंद करने का फैसला कर लिया है. सोमवार से रेल सहित सभी तरह के वाहन पर रोक रहेगी, जबकि पेडेस्ट्रयिन चेकप्वाइंट और समुद्री सीमाओं को भी सील कर दिया जायेगा. अंतरराष्ट्रीय उड़ान पहले से ही बंद है.

दक्षिण अफ्रीका को बचाने आये भारतीय मूल के लोग

दक्षिण अफ्रीका ने भी 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया है. ऐसे समय में भारतीय मूल के लोग यहां देवदूत बनकर सामने आये हैं. भारतीय मूल के इम्तियाज सूलिमान हों या डरबन में रहे 92 साल के डॉक्टर नीलान गोवेंद्र हों या फिल्म निर्माता अनंत सिंह, इन्होंने मदद को हाथ आगे बढ़ाये हैं. कोई मेडिकल सप्लाई दे रहा है, तो कोई मुफ्त में सेवाएं उपलब्ध करा रहा है.

मर्केल ने की अनुशासन और एकजुटता की अपील

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने बढ़ते संक्रमण के बीच देशवासियों से अनुशासित होने की अपील की है. अपने देशवासियों के नाम संबोधन में उन्होंने कहा कि स्थिति गंभीर है. कहा कि हमारे लिए ऐसी कोई चुनौती नहीं है जिसमें एकजुटता के साथ काम करना बहुत मायने नहीं रखता है.

कनाडा में विमान, ट्रेन यात्रा पर आज से सख्ती

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने घोषणा की है कि जिस किसी भी शख्स में कोरोना के लक्षण नजर आयेंगे, उसे सोमवार से घरेलू उड़ानों और ट्रेनों में सवार होने की अनुमति नहीं दी जायेगी. सोमवार से लक्षण दिखने वाले लोगों को यात्रा नहीं करने दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें