27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अयोध्या : राममंदिर न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने 28 साल बाद किये रामलला के दर्शन, कहा- राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू

अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष मणिराम दास छावनी पीठाधीश्वर महंत नृत्य गोपाल दास ने सोमवार को अस्थायी मंदिर में रामलला के दर्शन किये. बताया जा रहा है कि महंत नृत्य गोपाल दास ने 28 साल बाद पहली बार रामलला के दर्शन किये.

अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष मणिराम दास छावनी पीठाधीश्वर महंत नृत्य गोपाल दास ने सोमवार को अस्थायी मंदिर में रामलला के दर्शन किये. बताया जा रहा है कि महंत नृत्य गोपाल दास ने 28 साल बाद पहली बार रामलला के दर्शन किये.

https://www.facebook.com/ShriNrityaGopalDas/videos/561216251233847/?v=561216251233847&external_log_id=44a169db316c0eed4a261423a35bf4d7&q=nritya%20gopal%20das

पिछले साल सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद मंदिर निर्माण के लिए कुछ दिन पहले ही समतलीकरण का कार्य शुरू हुआ है. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ”मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है.” मालूम हो कि 25 मार्च, 2020 को हिंदुओं के नववर्ष व नवरात्र के पहले दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों से रामलला को तंबू से हटा कर एक अस्थायी चांदी के सिंहासन पर विराजमान करवाया था.

Also Read: Coronavirus-Lockdown in UP, LIVE Updates : उत्तर प्रदेश में COVID-19 से आठ और लोग की मौत, संक्रमण के 229 नये मामले

न्यूज एजेंसी ‘भाषा’ निर्माण स्थल के समतलीकरण के लिए 11 मई को मशीनें लगायी गयी थीं. मालूम हो कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास बाबरी विध्वंस मामले में एक आरोपित हैं. बाबरी मस्जिद को 1992 में कारसेवकों ने यह दावा करते हुए गिरा दी थी कि उसी स्थान पर पहले एक राममंदिर था. राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के मुताबिक, 1992 के बाद से महंत नृत्य गोपाल दास ने रामलला के दर्शन नहीं किये थे. सोमवार को समतलीकरण का कार्य देखने आये नृत्य गोपाल दास आये थे.

Also Read: Coronavirus-Lockdown in Bihar, LIVE Updates : कोरोना से मौत के बाद शव ले जाने से एंबुलेन्स चालक का इनकार, प्राथमिकी दर्ज

इस मौके पर महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि ”प्रेम से रामलला के दर्शन हुए. रामलला जहां प्रकट हुए हैं, वहां सभी को आना चाहिए. दर्शन करना चाहिए. आराधना-पूजन करना चाहिए. शिला बनायी गयी है. मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें