नयी दिल्ली: रिलायंस इंडस्टरीज ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के आरोपों का सोशल मीडिया के जरिए आज खंडन किया और कहा कि ये आरोप निराधार हैं और राजनीति से प्रेरित हैं. केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुकेश अंबानी से नजदीकियों के चलते अंबानी के दामाद सौरभ पटेल को उर्जा, पेट्रोकेमिकल्स व खनन मंत्री बनाया.
आरआईएल ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया है और इसका लिंक मीडिया को जारी किया गया है. तीन मिनट से कम समय के इस वीडियो में एक व्यक्ति केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करता है.वीडियो में केजरीवाल या पटेल का नाम लिए बगैर कहा गया है कि लगाए गए आरोप निराधार, अवांछित और राजनीति से प्रेरित है ताकि लोगों को भ्रमित किया जा सके.