मल्लपुरम (केरल) : केंद्रीय मंत्री और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता ई अहमद ने आज मशहूर पत्रकार और लेखक खुशवंत सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. अहमद ने शोक संदेश में कहा, एक पत्रकार और लेखक के रुप में वे हमेशा धर्मनिरपेक्षता को मजबूत करने के लिए खडे रहे.
वे हमेशा कट्टरता और फासीवाद के खिलाफ एक पुरोधा सैनिक के रुप में काम करते रहे। उन्होंने कहा कि एक लेखक, पत्रकार और स्तंभकार के रुप में उनके योगदान के अलावा सिंह को धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों के प्रबल समर्थक के रुप में याद किया जाएगा.