भोपाल:कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि पार्टी उन्हें वाराणसी से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लडाना चाहती है.
सिंह ने मोबाइल एसएमएस पर आज पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है, जिसमें उनसे विभिन्न टेलीविजन समाचार चैनलों में इस बाबत दिखाई जा रही खबरों को लेकर पूछा गया था. इस एसएमएस में कांग्रेस महासचिव ने लिखा है, ‘‘मुझे पता नहीं, किसी ने अब तक इस बारे में मुझसे कोई बात नहीं की है’’.