गाजियाबाद: जमीन के लालच में दामाद ने ससुर की हत्या कर दी थी और पुलिस ने हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक (देहात) जगदीश शर्मा ने बताया कि विगत एक मई को मोदीनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक 55 वर्षीय अधेड़ का शव काजमपुर रेलवे ट्रैक के निकट पड़ा हुआ है. मृतक की पहचान वेदपाल निवासी काजमपुर के रुप में हुई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
उन्होंने बताया कि छानबीन में पता चला कि मृतक अपनी 25 बीघा जमीन अपने भाई के नाम करना चाहता था. इस पर उसके दामाद को आपत्ति थी. पुलिस ने दामाद सतेंद्र निवासी मेरठ को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने पुलिस को बताया कि उसने ही जमीन के लालच में ससुर की हत्या की थी. शर्मा ने बताया कि हत्या को ट्रेन हादसा दर्शाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक के निकट फेंक दिया गया. हत्याभियुक्त सतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.