नयी दिल्ली:कांग्रेस महासचिव दिग्विजय ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि क्या अब वाराणसी और भारत के लोगों को हर-हर महादेव की जगह हर-हर मोदी कहना पड़ेगा.
यही फासिज्म है. गौरतलब है कि वाराणसी में मोदी के खिलाफ दिग्विजय के लड़ने की खबर है. इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय ने कहा कि पार्टी उन्हें जहां से कहेगी वे लडने के लिए तैयार हैं.