नयी दिल्ली : पार्टी गतिविरोधी गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस ने बुधवार को अपने 73 सदस्यों को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. यह कदम पिछले माह दिल्ली नगर निगम चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उठाया गया है.
यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ की गयी, जिन्होंने पार्टी के आदेश की अनदेखी करते हुए अप्रैल में हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ा या अपने रिश्तेदारों को चुनाव में उतार दिया. दिल्ली कांग्रेस की अनुशासन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र नाथ ने बुधवार को यह जानकारी दी. कांग्रेस वह पहली प्रमुख पार्टी है, जिसने डीएमसी चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए अपने सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की. कांग्रेस ने दक्षिणी, उत्तरी एवं पूर्वी दिल्ली नगर निगमों के 272 वार्डों में से महज 31 वार्ड जीते थे.
नाथ ने कहा, ‘‘अनुशासन समिति की बैठक में डीएमसी चुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ लड़नेवाले बागियों और उनके रिश्तेदारों को निष्कासित करने का निर्णय एकमत से लिया गया.’