नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद एक स्थायी और स्थिर सरकार नहीं बनेगी, जिसके कारण दो वर्ष बाद फिर चुनाव होंगे. एक टीवी चैनल से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा.
उन्होंने कहा कि जनता नरेंद्रमोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी भी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन पायेंगे. केजरीवाल ने आम जनता का आह्वान किया कि वे ईमानदार सरकार के लिए वोट करें.
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल मोदी के खिलाफ बनारस से चुनाव लड सकते हैं. कल उन्होंने कहा था कि अगर जनता आदेश देगी तो वे मोदी के खिलाफ बनारस से चुनाव लडेंगे.