नयी दिल्ली : उत्तर पश्चिम दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार महेंद्र सिंह आज चुनाव मैदान से हट गए और पार्टी की नेता एवं दिल्ली की पूर्व मंत्री राखी बिडला पर उनसे रुपये की मांग करने का आरोप लगाया. सिंह ने दावा किया कि राखी ने उनसे पैसे की मांग की और उनके लिए प्रचार करने से इंकार कर दिया.
उधर, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से आप के उम्मीदवार खालिद परवेज भी आज चुनावी मैदान से हट गए और कहा कि उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया. आप के प्रवक्ता नागेंद्र शर्मा ने कहा, ‘‘सिंह ने निजी कारण से उम्मीदवारी छोडी है.’’ सूत्रों के अनुसार है कि राखी बिडला उत्तर पश्चिम दिल्ली से आप की उम्मीदवार हो सकती हैं.