मुम्बई : शिवसेना प्रवक्ता राहुल नारवेकर राकांपा में शामिल हो गए और वह मवाल सीट से शरद पवार की पार्टी से लोकसभा चुनाव लडेंगे. नारवेकर ने हाल ही में महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव से अपना नामांकन वापस लिया था.
नारवेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की उपस्थिति में राकांपा में शामिल हुए. नारवेकर राकांपा के वरिष्ठ नेता रामराजे नाइक निम्बालकर के दामाद हैं और शिवसेना की युवा इकाई के प्रवक्ता थे. हाल ही में मवाल से वर्तमान सांसद गजानन बाबर ने टिकट नहीं मिलने के बाद शिवसेना से इस्तीफा दे दिया था.
वहीं महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर करते हुए मंत्री विजय गावित एनसीपी छोड़ बीजेपी में जाएंगे. बीजेपी ने गावित की बेटी को टिकट दिया है.