सूरत:आसाराम के खिलाफ सूरत दुष्कर्म मामले में गवाही देने वाले एक गवाह पर तेजाब से हमला किया गया है. दो बाईक सवार ने उसपर रविवार को हमला किया. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले उसका बाईक से पीछा किया फिर घर के नजदीक ही उसपर तेजाब से हमला कर दिया. एक हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गवाह पहले आसाराम का ड्राइवर रह चुका है.
डीसीपी शोभा भूतड़ा ने बताया, ‘पीडि़त का नाम दिनेश भावचंदानी है. उनकी उम्र 39 साल है. जब दिनेश वेसू रॉयल रेसीडेंसी स्थित घर जा रहे थे, तभी दो बाइक सवारों ने उन्हें ओवरटेक किया. और उनके ऊपर तेजाब फेंक दिया. उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’ आसाराम और नारायण साईं के खिलाफ बयान देने वालों पर हमले की यह तीसरी घटना है.
दिनेश सहित इन तीनों ही गवाहों ने पुलिस सुरक्षा लेने से मना कर दिया था. बाकी सभी गवाहों को पर्याप्त सुरक्षा र्दी गई है. आसाराम नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में जोधपुर जेल में हैं. उनके खिलाफ सूरत की एक महिला ने भी ऐसा ही आरोप लगाया था. इस महिला की छोटी बहन ने आसाराम के बेटे नारायण के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया था.