चंडीगढ : चंडीगढ लोकसभा सीट से अभिनेत्री किरण खेर को टिकट देने की घोषणा के एक दिन बाद भाजपा के एक धडे ने आज यहां प्रदर्शन करते हुए मांग की कि उनकी जगह किसी स्थानीय नेता को पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाए. पार्टी कार्यकर्ताओं के एक समूह ने प्रदर्शन किया और खेर का पुतला जलाया.
उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व चंडीगढ से अनुपम खेर की पत्नी किरण (58) को मैदान में उतारने के अपने निर्णय की समीक्षा करे. उन्होंने कहा कि पार्टी को स्थानीय नेताओं संजय टंडन, हरमोहन धवन और सत्यपाल जैन में से किसी को उम्मीदवार बनाना चाहिए जो सीट के लिए शीर्ष उम्मीदवार थे. धवन और टंडन ने कहा कि पार्टी उम्मीदवार का वे समर्थन करेंगे जबकि उनके समर्थकों ने विरोध कर नाखुशी जताई.
उम्मीद है कि किरण 18 मार्च को मुंबई से यहां आएंगी. किरण का मुकाबला कांग्रेस से चार बार से सांसद पवन कुमार बंसल से है. पूर्व मिस इंडिया गुल पनाग आम आदमी पार्टी से और जन्नत जहां बसपा से मैदान में हैं.