एटा (उप्र): एटा के पिलुआ क्षेत्र में एक बस के हजारा नहर में गिर जाने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी और 23 अन्य घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि घटना कल देर रात चालक के बस से नियंत्रण खो देने के कारण हुई.
उन्होंने बताया कि बस में सवार 19 लोगों की मौत हो गयी और 23 अन्य को स्थानीय लोगों तथा पुलिस ने बचा लिया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जाती है.
हादसे के समय बस फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही थी. यात्रियों के अनुसार बस चालक शराब के नशे में था. एटा के जिलाधिकारी लोकेश एम ने कहा कि कुछ यात्रियों को लापता बताया जा रहा है और पुलिस उन्हें खोजने की कोशिश कर रही है. उनकी सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है.
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.