21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टियों, पत्रकारों ने मीडिया संबंधी टिप्पणी को लेकर केजरीवाल पर हमला बोला

नयी दिल्ली: एक समाचार चैनल द्वारा एक वीडियो के प्रसारण के बाद आम आदमी पार्टी नेता अरविन्द केजरीवाल को राजनीतिक पार्टियों तथा पत्रकारों की तीखी आलोचना का सामना करना पड रहा है. इस वीडियो में केजरीवाल कहते दिख रहे हैं कि मीडिया ‘‘बिका’’ हुआ है और वह मीडियाकर्मियों को जेल भेज देंगे. आप नेता की […]

नयी दिल्ली: एक समाचार चैनल द्वारा एक वीडियो के प्रसारण के बाद आम आदमी पार्टी नेता अरविन्द केजरीवाल को राजनीतिक पार्टियों तथा पत्रकारों की तीखी आलोचना का सामना करना पड रहा है. इस वीडियो में केजरीवाल कहते दिख रहे हैं कि मीडिया ‘‘बिका’’ हुआ है और वह मीडियाकर्मियों को जेल भेज देंगे. आप नेता की टिपणी का कांग्रेस, भाजपा, राकांपा, एडिटर्स गिल्ड और ब्राडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन ने आलोचना की.

कांग्रेस नेता और सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की अहम भूमिका होती है और जो लोग सार्वजनिक जीवन में हैं, उनमें आलोचना सहन करने की क्षमता होनी चाहिए.उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई व्यक्ति इस तरह की बात कहता हो कि अगर वह सत्ता में आया तो वह मीडियाकर्मियों को जेल भेज देगा, काफी दुखद और निंदनीय है… जो लोग सार्वजनिक जीवन में हैं, उनमें आलोचना सहने की क्षमता होनी चाहिए.’’ भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा कि केजरीवाल ने बिना सबूतों के आरोप लगाए हैं.

जेटली ने कहा, ‘‘ अरविन्द केजरीवाल ने लोकलुभावन रुप में शुरुआत की. वह जनभावना भडकाने वाले नेता के रुप में सामने आए. वह किसी के खिलाफ बिना सबूत के आरोप लगा सकते हैं. उन्हें सच्चाई को लेकर चिंता नहीं है. वह गलत बातों को बार बार दोहराने में भरोसा रखते हैं. वह खुद को यह समझा भी लेते हैं कि उन्होंने जो तथ्य तैयार किए हैं वह सही हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें