नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने मीडियाकर्मियों को जेल भेजने संबंधी विवादास्पद बयान को लेकर अपने नेता अरविंद केजरीवाल का बचाव करते हुए कहा है कि मीडिया का एक धडा भाजपा एवं उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के एजेंडे को आगे बढा रहा है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मीडिया का एक धडा मोदी और भाजपा का एजेंडा लागू कर रहा है. उनकी टिप्पणी इन लोगों को लेकर थी. उन्होंने उन लोगों को लेकर बयान दिया जो खबरों के साथ छेडछाड करते हैं और पेड न्यूज का सहारा लेते हैं.’’ पूर्व पत्रकार और पार्टी प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि हाल ही में हुए स्टिंग आपरेशन में दिखाया गया कि चुनाव सर्वेक्षण कर रही एजेंसियां पैसे के लिए तथ्यों को तोड-मरोड कर पेश करने को तैयार हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘टेलीविजन चैनलों और सर्वेक्षण करने वाली एजेंसियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.’’ इस पत्रकार वार्ता में आप नेताओं और पत्रकारों के बीच तीखी बहस हुई.नई दिल्ली लोकसभा सीट से आप के उम्मीदवार आशीष खेतान ने कहा कि मीडिया का एक धडा मोदी को प्रचारित करने में लगा है और गुजरात सरकार एवं मोदी के खिलाफ कोई स्टोरी नहीं आती है.