नयी दिल्ली : सोशल मीडिया के तौर पर लोगों के बीच तेजी से संदेशों के आदान-प्रदान में अहम भूमिका निभाने वाले व्हाट्स ऐप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करने के मामले में उसके ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया व्हाट्स ऐप ग्रुप एडमिन कृष्ण नाइक कर्नाटक का निवासी बताया जा रहा है और वह पेशे से ऑटो रिक्शा चालक है. हालांकि, कृष्ण नाइक को कर्नाटक पुलिस ने बीते 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उसे रिहा भी कर दिया गया.
इसे भी पढ़िये : अगर व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर फैलायी अफवाह, तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कर्नाटक पुलिस को सूचना मिली कि द बॉल्स ब्वॉय नामक व्हाट्स ऐप ग्रुप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर को वायरल किया है. पुलिस ने तफ्तीश की, तो उसे पता चला कि इस ग्रुप को पेशे से ऑटो चालक कृष्ण नाइक चलाता है और इस ग्रुप में गणेश नाइक नामक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर को पोस्ट किया है. पुलिस ने तत्काल ग्रुप एडमिन कृष्ण नाइक को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की इस विवादित तस्वीर को गणेश नाइक ने बीते 14 अप्रैल को ग्रुप में साझा किया था. बताया यह भी जा रहा है कि जिस दिन गणेश नाइक ने प्रधानमंत्री की विवादित तस्वीर को साझा किया था, उस दिन ग्रुप के एक अन्य सदस्य आनंद ने इस पर आपत्ति जाहिर की थी. इसके बाद कर्नाटक पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत गणेश को गिरफ्तार कर लिया था. बाद में उसे रिहा भी कर दिया गया, मगर कृष्ण नाइक ने दोबारा गणेश को अपने ग्रुप में शामिल कर लिया था.
इस मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है कि कृष्णा ने गणेश को ग्रुप से बाहर किये जाने के बाद बार-बार जानबूझकर अपने ग्रुप में शामिल किया है, जो बार-बार इस तरह की गलती करता है. उसका कहना है कि जानबूझकर इस तरह की हरकत करना गलती नहीं कही जाती. इसीलिए कृष्ण नाइक को भी आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार करना पड़ा.