25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: भारत-पाक सीमा पर तनाव

undefined नयी दिल्ली/इस्लामाबाद : पाकिस्तानी के विशेष बल के दस्ते द्वारा नियंत्रण रेखा पार कर दो भारतीय जवानों के सिर काटे जाने के एक दिन बाद दोनों देशों के सैन्य कमांडरों ने हॉटलाइन पर बात की. जियो न्यूज की खबर में कहा गया कि भारत और पाकिस्तान में सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सुबह […]

undefined

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद : पाकिस्तानी के विशेष बल के दस्ते द्वारा नियंत्रण रेखा पार कर दो भारतीय जवानों के सिर काटे जाने के एक दिन बाद दोनों देशों के सैन्य कमांडरों ने हॉटलाइन पर बात की. जियो न्यूज की खबर में कहा गया कि भारत और पाकिस्तान में सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सुबह 11.30 बजे हॉटलाइन पर संपर्क किया गया.

खबर में कहा गया, कि पाकिस्तान ने संघर्षविराम के उल्लंघन और भारतीय जवानों के सिर काटे जाने के भारत के आरोपों को खारिज कर दिया. डीजीएमओ स्तर की बातचीत से पहले बीती रात नियंत्रण रेखा पर रावलकोट-पुंछ सेक्टर में दोनों सेनाओं के स्थानीय कमांडरों ने भी बात की.

VIDEO: बोली कांग्रेस- पाकिस्तान को ‘‘56 इंच का सीना’ कब दिखाएंगे मोदी जी
सेना की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस शाखा ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी सेना के स्थानीय कमांडर ने अपने भारतीय समकक्ष को बताया कि पाकिस्तान की तरफ से संघर्षविराम का कोई उल्लंघन नहीं किया गया. सेना ने कहा, कि भारतीय समकक्ष को बताया गया कि पाकिस्तान की तरफ से न तो संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ और न ही भारतीय जवानों के शव क्षत-विक्षत किये गये. भारतीय अधिकारियों को बताया गया कि आरोपों को लेकर मीडिया में बेवजह तूल दिया जा रहा हैं.
बयान में यह भी कहा गया कि पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर शांति बनाये रखने के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है और भारत से भी यही अपेक्षा रखता है. पाकिस्तानी सेना ने उम्मीद जतायी कि विवेक का इस्तेमाल करते हुये ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जायेगा जिससे नियंत्रण रेखा पर माहौल खराब हो और शांति प्रभावित हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें