18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे मोरचे में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई असमंजस नहीं

नयी दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की जनता दल-सेक्युलर (जदएस) ने तीसरे मोर्चे में प्रधानमंत्री पद को लेकर किसी तरह की असमंजस से इंकार करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद सर्वसम्मति से मोर्चे के नेता का चुनाव हो जाएगा.जदएस के महासचिव कुंवर दानिश अली ने आज कहा, ‘‘तीर्से मोर्चे में प्रधानमंत्री पद […]

नयी दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की जनता दल-सेक्युलर (जदएस) ने तीसरे मोर्चे में प्रधानमंत्री पद को लेकर किसी तरह की असमंजस से इंकार करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद सर्वसम्मति से मोर्चे के नेता का चुनाव हो जाएगा.जदएस के महासचिव कुंवर दानिश अली ने आज कहा, ‘‘तीर्से मोर्चे में प्रधानमंत्री पद को लेकर असमंजस की कोई स्थिति नहीं है. चुनाव के बाद पद के नेता का सर्वसम्मति से चुनाव किया जाएगा. चुनाव के बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘संसदीय लोकतंत्र में जनता सांसद चुनती है और सांसद प्रधानमंत्री का चुनाव करते हैं. हम इसी संसदीय प्रणाली का अनुसरण कर रहे हैं.’’ तीसरे मोर्चे में माकपा, भाकपा, आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक, समाजवादी पार्टी, जनता दल यू, जदएस और झारखंड विकास मोर्चा जैसे दल शामिल हैं.

अली ने उम्मीद जताई कि चुनाव के बाद तीसरे मोर्चे का दायरा बढ़ेगा. उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव के बाद हमारे साथ और दल आएंगे. देश कांग्रेस एवं भाजपा का विकल्प चाहता है और तीसरा मोर्चा ही यह विकल्प मुहैया करा सकता है.’’ जदएस महासचिव ने कहा कि उनकी पार्टी कर्नाटक के अलावा केरल और महाराष्ट्र में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें