तिरुवनंतपुरम : कांग्रेस के विधायक ए. पी. अबुलाकुट्टी के खिलाफ बलात्कार एवं अन्य आरोपों के तहत आज मामला दर्ज किया गया. सौर घोटाले में आरोपी एक महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि बलात्कार, महिला पर हमला या आपराधिक जबर्दस्ती करने, आपराधिक धमकी के आरोपों में कैंट ‘वनिता’ :महिला: थाने में सौर घोटाले में आरोपी महिला की लिखित शिकायत के बाद अब्दुल्लाकुट्टी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
शिकायत में महिला ने आरोप लगाए कि कुन्नूर के विधायक ने शहर के एक होटल में महिला का यौन उत्पीड़न किया और दावा किया कि उन्होंने इस बारे में बताने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी. उसने आरोप लगाए कि अब्दुल्लाकुट्टी उसे कई बार टेलीफोन करते और कई बार उनकी भाषा अभद्र होती थी.