चेन्नई : द्रमुक ने तमिलनाडु में अप्रैल में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 35 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है जिसमें उसने अपने 2 जी स्पैक्ट्रम मामले में आरोपी और पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और दयानिधि मारन समेत आठ मौजूदा सदस्यों को फिर से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है.
पार्टी प्रमुख एम करुणानिधि ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में सूची जारी करते हुए संकेत दिया कि कुछ बदलाव हो सकता है. द्रमुक का दलित चेहरा रहे राजा नीलागिरी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे और मारन सेंट्रल चेन्नई सीट से दोबारा किस्मत आजमाएंगे. करुणानिधि के पुत्र एम के अलागिरी का नाम पहली सूची में शामिल नही है.