तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस ने आज अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री एके एंटनी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. ऐसी अटकलें लगायी जा रही थी कि एंटनी केरल की किसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वी एम सुधीरन ने कहा, ‘‘एंटनी ने खुद ही मुझसे मीडिया के जरिए यह साफ कर देने को कहा है कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. वह चाहते हैं कि यह बात आपको बता दी जाए क्योंकि मीडिया के एक हिस्से में ऐसी अटकलें लगायी जा रही थीं कि वह इस बार लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.’’ सुधीरन ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की एक बैठक के बाद यह बात बतायी. एंटनी अभी राज्यसभा सदस्य हैं. सुधीरन ने कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची को अगले हफ्ते अंतिम रुप दे दिया जाएगा और 13 मार्च तक इसे केंद्रीय चुनाव समिति का समर्थन मिल जाएगा.