बेंगलुरु:आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल 15 मार्च को बेंगलुरु में पार्टी के लिए फंड जुटाने हेतु एक डिनर कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके लिए 200 लोगों को आमंत्रण दिया गया है. डिनर में शामिल होने की फीस 20 हजार रुपये रखी गयी है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की तर्ज पर यह फंड रेजर डिनर का आयोजन हो रहा है. भारत में यह प्रयोग नया है. इवेंट में सिर्फ वही लोग हिस्सा ले सकेंगे, जिन्हें निमंत्रण भेजा गया है.
आयोजन में मुख्य तौर पर टेक्नोलॉजी, प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल से जुड़े लोगों को बुलाया गया है. निमंत्रण ‘आप’ के सदस्य और इंफोसिस के बोर्ड मेंबर रहे वी बालाकृष्णन ने भेजे हैं. शहर के बड़े होटल में आयोजित इस इवेंट में केजरीवाल करीब एक घंटे तक मेहमानों के साथ बातचीत करेंगे. इस इवेंट के जरिये 200 मेहमानों से ‘आप’ कम से कम 40 लाख रु पये जुटा लेगी. यह राशि ज्यादा भी हो सकती है, क्योंकि इच्छुक व्यक्ति 20,000 रुपये से अधिक भी दे सकते हैं. अगर यह प्रयोग सफल रहा, तो पार्टी दूसरे राज्यों में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर सकती है.