जयपुर-बीकानेर : कांग्रेसउपाध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव प्रचार का राजस्थान में 10 मार्च को आगाज करेंगे. राहुल टोंक जिले के देवली कस्बे में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे और बीकानेर जिले के श्रीकोलायत में चुनिंदा श्रमिकों से संवाद करेंगे.
कांग्रेससूत्रों के अनुसार राहुल गांधी देवली में चुनाव सभा को संबोधित करने के बाद सीधे श्रीकोलायत रवाना हो जायेंगे. श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में वह बजरी और चीनी मिट्टी के श्रमिकों से सीधा संवाद करेंगे . इस दौरान वह खनन क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के दु:ख दर्द से भी रुबरु होंगे. अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी के प्र्रस्तावित दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये जा रहे हैं.