23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

नयी दिल्ली: भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने आज उस पर भ्रष्टाचार रोधी विधेयकों को संसद में पारित न होने देने और भाजपा शासित गुजरात, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ में भ्रष्ट आचरण पर आखें मूंदे रखने का आरोप लगाया. कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन […]

नयी दिल्ली: भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने आज उस पर भ्रष्टाचार रोधी विधेयकों को संसद में पारित न होने देने और भाजपा शासित गुजरात, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ में भ्रष्ट आचरण पर आखें मूंदे रखने का आरोप लगाया. कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन ‘उड़ान’ को संबोधित करते हुए पार्टी उपाध्यक्ष ने पार्टी की युवा ब्रिगेड से कहा कि वह संप्रग द्वारा किये गये अच्छे कार्यों को गलत बताकर चित्रित किये जाने के विपक्ष के अभियान का डट कर मुकाबला करें.

राहुल ने कहा, ‘‘कांग्रेस जो कुछ भी करती है, चाहे वह अच्छा क्यों न हो, उसका गुस्से और कड़े शब्दों के साथ विरोध करने की विपक्ष की रणनीति को आपको समझना होगा … हम जो कुछ भी करते हैं उसमें उन्हें भ्रष्टाचार दिखता है लेकिन वे गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ जैसे भाजपा शासित अपने राज्यों में भ्रष्टाचार देखने में असफल हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक दागी (पूर्व) मुख्यमंत्री (बीएस येदुरप्पा) जेल गये. इसके बावजूद उन्हें वहां कोई भ्रष्टाचार नहीं दिखता और उन्होंने फिर से उन्हें पार्टी में ले लिया है. और फिर वे बाहर जाते हैं कांग्रेस को भ्रष्टाचार पर लेक्चर देते हैं.’’

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से कहा कि वह लोगों को विपक्ष के अभियान की सचाई बतायें. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आ रहे हैं और हमारा प्रयास युवक कांग्रेस के नेताओं को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व देने का होगा. आने वाले समय में हम युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के नेताओं को ज्यादा प्रतिनिधित्व देने जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें