नयी दिल्लीः अन्ना हजारे से ज्यादा डोनेशन आप ( आम आदमी पार्टी) को मिला है. आप ने ऑनलाइन और चेक के जरिये तीन महीने के अंदर ही 2 करोड़ 70 लाख रुपये जमा कर लिये हैं.
अन्ना हजारे की अगुवाई में जब जंतर – मंतर से लेकर रामलीला मैदान तक जनलोकपाल आंदोलन जोरों पर था तो लगभग 4 महीनों में सवा करोड़ रुपये ही जमा हो पाए थे. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसके लिए उन्हें 9 करोड़ 80 लाख की जरूरत होगी.