21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़: गश्त कर रही सीआरपीएफ की टुकड़ी पर हमला, 11 जवान शहीद, नक्सली लूट ले गए हथियार

रायपुर : छत्तीसगढ के भेज्जी इलाके में आज नक्सलियों द्वारा किये गये हमले में 11 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गये जबकि घटना में पांच जवान गंभीर रूप से घायल हुए. हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की है. पीएम मोदी ले अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि सुकमा […]

रायपुर : छत्तीसगढ के भेज्जी इलाके में आज नक्सलियों द्वारा किये गये हमले में 11 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गये जबकि घटना में पांच जवान गंभीर रूप से घायल हुए. हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की है. पीएम मोदी ले अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि सुकमा की घटना से दुखी हूं… मैं शहीदों को नमन करता हूं… मेरी संवेदना शहीदों के परिवार के साथ है… मैं कामना करना हूं कि हमले में घायल शहीद जल्द से जल्द स्वस्थ हो…

अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैंने हमले को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात की है…वे हालात का जायजा लेने के लिए सुकमा जा रहे हैं… आपको बता दें कि जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के घने जंगलों में नक्सलियों ने सीआरपीएफ की 219 वीं बटालियन के 112 सुरक्षाकर्मियों के गश्ती दल पर घात लगाकर आज हमला किया. हमले में सीआरपीएफ के 11 जवान शहीद हो गए और पांच जवान घायल हुए हैं. नक्सलवादी मृत सुरक्षा कर्मियों से दस हथियार और दो रेडियो सेट भी लूटकर ले गये.

इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि भेज्जी क्षेत्र में बन रहे इंजरम भेज्जी मार्ग की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के दल को रवाना किया गया था. दल जब भेज्जी और कोत्ताचेरु गांव के मध्य जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस हमले में सीआरपीएफ के 11 जवान मारे गये. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को पहले कई आईईडी विस्टोफ करके घेर लिया गया और फिर भारी गोलीबारी की गई. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस दल रवाना किया गया और जवानों के शव बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की गई.

घायलों को भेज्जी में सीआरपीएफ के फील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक विशेष कोबरा टीम को इलाके में भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें