मुंबई : बीएमसी (मुंबई महानगरपालिका) के चुनाव में भाजपा व शिव सेना दोनों को फायदा हुआ, लेकिन ज्यादा फायदे में भाजपा रही. हालांकि किसी दल को बहुमत नहीं मिला. वैसे शिव सेना ने कहा है कि मेयर उसके दल का होगा. 227 सीटों में से शिवसेना को 84 सीटें मिली हैं, वहीं भाजपा 81 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही है. कांग्रेस को 31 सीटें, एनसीपी को नौ, एमएनएस को सात और अन्य को 14 सीटें मिली हैं. आइए नजर डालते हैं कुछ महत्वपूर्ण पल पर…
लॉटरी से जीते भाजपा के अतुल
बीएमसी चुनाव में वार्ड-220 पर भाजपा और शिवसेना के उम्मीदवार को बराबर वोट मिलने पर नतीजे के लिए लॉटरी का सहारा लिया गया. इस सीट पर भाजपा के अतुल शाह और शिवसेना के सुरेंद्र बागलकर को बराबर वोट मिले, जिसके बाद दोबारा मतगणना करायी गयी, लेकिन नतीजे वही रहे. आखिरकार लॉटरी के तहत नतीजे निकाले जाने का फैसला किया गया. इसमें अतुल शाह को जीत मिली.
कांग्रेस नेता आपस में भिड़े
चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. पार्टी के मुंबई इकाई के अध्यक्ष संजय निरुपम ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर डाली. निरुपम ने पार्टी महासचिव गुरुदास कामत का नाम लिये बिना उन पर हमला बोला. कुछ नेता खुद को पार्टी से बड़ा समझने लगे हैं. वहीं, नारायण राणे ने निरुपम पर आरोप लगाया कि उन्होंने जीतने के लिए चुनाव नहीं लड़ा.
पंकजा ने की इस्तीफे की पेशकश
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे ने अपने संसदीय क्षेत्र बीड जिले में स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद राज्य की देवेंद्र फडणवीस नीत सरकार से इस्तीफे की पेशकश की है. हालांकि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे ने कहा कि मेरी पंकजा मुंडे से बात हुई. जीत हम पर कभी भी हावी नहीं होती और हम कभी भी हार से दुखी नहीं होते. हम उनके रुख (इस्तीफे) पर निर्णय करेंगे.
किसने क्या कहा
भाजपा की जीत पारदर्शिता पर जनादेश : फडणवीस
बीएमसी सहित पूरे महाराष्ट्र में निकाय चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा की जीत पारदर्शिता और नोटबंदी के लिए वोट किये जाने के चलते आयी है. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए सभी निर्णय उसकी कोर समिति द्वारा किये जाते हैं. गंठबंधन करना है या नहीं करना इसका निर्णय तब होगा, जब मैं, (महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष) रावसाहेब दानवे, (मुंबई भाजपा प्रमुख) आशीष शेलार बैठक करके वर्तमान स्थिति पर गौर करेंगे.
सीएम व मुंबई का मेयर शिवसेना का होगा : ठाकरे
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह चुनाव शिवसेना बनाम पूरी सरकार का था. शिवसेना यह चुनाव किसी पार्टी के खिलाफ नहीं, बल्कि सरकार के खिलाफ लड़ रही थी. उन्होंने दावा किया कि सिर्फ मुंबई का मेयर ही नहीं, बल्कि अगला मुख्यमंत्री भी शिवसेना से ही होगा. इस बार मुसलिमों ने भी उनकी पार्टी को वोट दिया है. गंठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्दबाजी क्या है? कुछ समय इंतजार कीजिए. अभी हमने फैसला नहीं किया है कि कोई गंठबंधन करना है या नहीं.
यह वर्ष 2017 के लिए बड़ी शुरुआत है. ओड़िशा में पहला अप्रत्याशित समर्थन और अब महाराष्ट्र के लोगों का व्यापक आशीर्वाद है. कठिन परिश्रम, संकल्प और जमीनी स्तर पर काम के माध्यम से भाजपा अब शहरी एवं ग्रामीण दोनों महाराष्ट्र में मजबूत ताकत है. कार्यकर्ताओं को धन्यवाद. हमारे लिए यह बहुत उत्साहजनक है, क्योंकि हमने सोलापुर में 11 सीटें, अमरावती में 10, मुंबरा में दो, मुंबई में तीन सीटें जीती हैं. अकोला में हमने दो या तीन सीटें जीती हैं. इसलिए यह बहुत उत्साहजनक है और मैं लोगों को हमारे उम्मीदवारों को विजयी बनाने और फिर से विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देता हूं.